अमरावतीमुख्य समाचार

6 से 8 जून तक धूमधाम से मनाया जायेेगा महेश नवमी महोत्सव

विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजन होंगे

* 8 को रक्तदान से होगा भव्य-दिव्य आयोजन का समापन
* संयोजन समिती ने दी पत्रवार्ता में तैयारियों की जानकारी
अमरावती/दि.2– स्थानीय माहेश्वरी पंचायत द्वारा श्री महेश भगवान के उत्पत्ति दिवस के उपलक्ष्य में आगामी सोमवार 6 जून से बुधवार 8 जून तक तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. श्री माहेश्वरी पंचायत सहित जिला माहेश्वरी संगठन, श्री माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा, श्री माहेश्वरी महिला मंडल, श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के साथ ही माहेश्वरी समाज से जुडे सभी संगठनों एवं माहेश्वरी समाज बंधुओं के सहयोग से आयोजीत होने जा रहे इस महोत्सव में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसे लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस आशय की जानकारी महेश नवमी महोत्सव संयोजन समिती द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
स्थानीय माहेश्वरी भवन में आयोजीत पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी सोमवार 6 जून को सुबह 10 बजे माहेश्वरी पंचायत के सरपंच जगदीश कलंत्री की अध्यक्षता भगवान श्री महेश की आरती व पूजा-अर्चना कररते हुए इस महोत्सव का शुभारंभ आदित्या बिर्ला ग्रुप के जीएम (कमर्शियल) अनिल लाहोटी के हाथों किया जायेगा. इस अवसर पर सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहप्राध्यापक राजेंद्र सारडा तथा विदर्भ प्रादेशिक महिला संगठन की अध्यक्षा भारती राठी बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह पश्चात अपरान्ह 3 बजे से कैरम स्पर्धा, चेस स्पर्धा, हिंदी हस्ताक्षर स्पर्धा तथा बच्चों हेतु टैलेंट शो व फैन्सी ड्रेस स्पर्धा आयोजीत की जायेेगी. इसके उपरांत मंगलवार 7 जून को सुबह 8.30 बजे 81 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समाज के वरिष्ठ महानुभावों का सत्कार एवं सहस्त्रचंद्र दर्शन समारोह अ.भा. माहेश्वरी सभा के संगठन मंत्री अजय काबरा, विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक तथा मध्यांचल अ. भा. युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरद सोनी की प्रमुख उपस्थिति में होगा. पश्चात सुबह 10.30 बजे समाज को हमेशा आर्थिक सहयोग प्रदान करनेवाले दानदाताओं तथा विविध स्पर्धाओं के विजेताओं का विशेष अतिथियों के हाथों सत्कार किया जायेगा और शाम 5 बजे सभी महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति दी जायेगी. इस आयोजन के अंतिम दिन बुधवार 8 जून को सुबह 6 बजे समाज एकता के लिए मैराथॉन स्पर्धा के रूप में समाज एकता दौड का आयोजन आयएमए हॉल से कोर्ट चौक तक किया जायेगा. जिसमें सभी आयुवर्ग के समाजबंधुओं द्वारा हिस्सा लिया जा सकेगा. इस एकता दौड का समापन कैम्प परिसर स्थित एड. शंकरलाल राठी के निवासस्थान पर होगा. जहां सभी समाजबंधुओं को जलपान कराने के साथ ही सुबह 8 बजे भगवान उमा-महेश का अभिषेक करते हुए आरती एवं पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके उपरांत अपरान्ह 5 बजे माहेश्वरी भवन स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से भगवान उमा-महेश की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर नगरभ्रमण करते हुए पुनश्च राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि-विधानपूर्वक समापन होगा. इस शोभायात्रा में भगवान उमा-महेश को दिव्य पालखी पर सजावट के साथ बिठाकर ले जाया जायेगा और शोभायात्रा के दौरान समाज के सभी पुरूष श्वेतरंग की पोशाख और महिलाएं लाल व पीली साडी परिधान करके चार-चार की कतार में चलेगी. साथ ही इस शोभायात्रा में धार्मिक बैण्ड, भजन दिंडी व कीर्तन पथक का भी समावेश रहेगा तथा इस शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत करने के साथ ही शोभायात्रा में शामिल समाजबंधुओं हेतु जलपान, ठंडाई व आईस्क्रिम आदि की व्यवस्था रहेगी. शोभायात्रा के समापन उपरांत माहेश्वरी भवन में रक्तदान आंदोलन के प्रणेता महेंद्र भूतडा की उपस्थिति में भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जायेगा.
इन सभी आयोजनों को सफल बनाने हेतु महेश नवमी महोत्सव के संयोजक अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, घनश्याम नावंदर, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, पूर्वाध्यक्ष केसरीमल झंवर, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सचिव नितीन सारडा, माहेश्वरी पंचायत सदस्य विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, दामोदर बजाज, राधेश्याम भूतडा, प्रकाश पनपालिया, मधुसूदन करवा, विनोद जाजू, श्री माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा सुनिता राठी, कोषाध्यक्ष नलिनी बजाज, सचिव माधवी करवा, उपाध्यक्ष शोभा बजाज, राणी करवा, संगीता टवानी, जिलाध्यक्ष रेणु केला, उर्मिला कलंत्री, शोभा राठी, सुनिता करवा, शारदा राठी, अनिता राठी व सरला बंग सहित अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन, सभी माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल एवं माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के सभी पदाधिकारी सदस्य व समाजबंधु महत प्रयास कर रहे है. ऐसा भी इस पत्रवार्ता में माहेश्वरी पंचायत के प्रचार प्रमुख विजयप्रकाश चांडक द्वारा बताया गया है.

Related Articles

Back to top button