अमरावती

महेश नवमी पर निकली भव्य-दिव्य शोभायात्रा

माहेश्वरी समाजबंधु बडे उत्साह के साथ हुए शामिल

* श्री महेश भगवान की सजीव झांकी रही आकर्षण का केंद्र
* गाजे-बाजे, रोशनाई व आतिशबाजी के साथ हुआ शोभायात्रा का आयोजन
अमरावती/दि.9- माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस के उपलक्ष्य में गत रोज स्थानीय माहेश्वरी समाज बंंधुओं द्वारा महेश नवमी का पर्व बडी धूमधाम के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया. जिसके तहत बुधवार की शाम शहर में भगवान श्री महेश की भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें माहेश्वरी समाज के सभी आयुवर्ग के महिलाओं व पुरूषों ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरी इस शोभायात्रा में आकर्षक रोशनाई के साथ शानदार आतिशबाजी भी की गई और गाजे-बाजे के साथ यह शोभायात्रा संपन्न हुई.
उल्लेखनीय है कि, श्री माहेश्वरी पंचायत, जिला माहेश्वरी संगठन, श्री माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा, श्री माहेश्वरी महिला मंडल, श्री. माहेश्वरी नवयुवक मंडल एवं समस्त माहेश्वरी समाज के सहयोग से श्री महेश भगवान के उत्पत्ति दिवस उपलक्ष्य में सोमवार 6 जून से बुधवार 8 जून तक तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसके तहत गत रोज तीसरे व अंतिम दिन शाम में भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. स्थानीय माहेश्वरी भवन से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा सक्करसाथ, जवाहरगेट, प्रभात चौक, चित्रा चौक, कॉटन मार्केट, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक तथा साबनपुरा परिसर से होते हुए दुबारा माहेश्वरी भवन स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंची. जहां पर सभी समाजबंधुओं ने भगवान श्री उमा-महेश की महाआरती में हिस्सा लेने के साथ ही भोजन-प्रसादी का लाभ लिया. इस शोभायात्रा में भगवान श्री महेश की सजीव झांकीवाले सुसज्जित रथ के साथ ही पांच बुलेटधारी योध्दा एवं अन्य झांकियां शामिल की गई थी. साथ ही इस शोभायात्रा में शामिल सभी माहेश्वरी समाजबंधू बेहद अनुशासित ढंग से कतारबध्द होकर चल रहे थे. इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सभी पुरूष सफेद वस्त्र धारण किये हुए थे. वहीं महिलाओं ने लाल व पीली साडियों का परिधान किया था. इस शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पर बडे ही शानदार ढंग से स्वागत किया गया. जिसके तहत शोभायात्रा में शामिल समाजबंधुओं हेतु कॉटन मार्केट एसो. की ओर से कॉटन मार्केट चौक में जलपान, ठंडाई व आईस्क्रिम की व्यवस्था की गई थी. वहीं जवाहर रोड पर काकाणी बंधू द्वारा आईस्क्रिम वितरण किया गया. साथ ही अंबादेवी मार्ग पर नंदकिशोर प्रशांत राठी परिवार द्वारा भी आईस्क्रिम वितरित की गई और राजकमल चौक पर पूर्व पार्षद प्रणित सोनी व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जलपान एवं बिस्कीट का वितरण किया गया. जिनका शोभायात्रा में शामिल सभी समाजबंधुओं द्वारा आनंद लिया गया.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से करीब दो वर्ष तक महेश नवमी के पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन नहीं हो पाया था और दो वर्ष के अंतराल पश्चात आयोजीत इस शोभायात्रा को लेकर माहेश्वरी समाजबंधुओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया. जिसके चलते माहेश्वरी समाज के सभी महिला-पुरूषों तथा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस शोभायात्रा में अपनी मौजूदगी दर्शाई. इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, पूर्व अध्यक्ष केसरीमल झंवर, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सचिव नितीन सारडा, महेश नवमी महोत्सव के संयोजक अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, घनश्याम नावंदर, पंचायत सदस्य विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, दामोदर बजाज, राधेश्याम भूतडा, प्रकाश पनपालिया, मधुसूदन करवा, अशोक जाजू, विनोद जाजू, ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रमोद चांडक, हेमंतकुमार झंवर, आनंद पनपालिया, प्रकाश पनपालिया, आनंद मंत्री, लक्ष्मीकांत झंवर, प्रा. प्रवीण नावंदर, दिनेश मणियार, डॉ. प्रसन्ना राठी, प्रफुल्ल गांधी, महेंद्र भूतडा, प्रकाश केला, सुभाष कासट, सुभाष राठी, राजेंद्र सोमाणी, ओमप्रकाश लढ्ढा, राजेंद्र राठी, संतोषकुमार बजाज, प्रमोदकुमार मालपानी, राधाकिसन जाजू, दिलीपकुमार चांडक, नंदलाल राठी, डॉ. विलास साबू, सुरेशकुमार राठी, जुगलकिशोर गट्टाणी, श्याम भैय्या, श्याम हेडा, विठ्ठल बागडी, दीपक लढ्ढा, डॉ. जगदीश लढ्ढा, भरत मालाणी, किशोर मोहता, सुनील मंत्री, गोपाल झंवर, संजय भूतडा, प्रमोद राठी, रोशन सादानी, सुनिता राठी, माधवी करवा, रेणु केला, संध्या केला, उर्मिला कलंत्री, राणी करवा, संगीता टवाणी, कृष्णा राठी, सोनल राठी, शशी मूंधडा, सरिता सोनी आदि सहित सभी माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित माहेश्वरी समाज बंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.

* रक्तदान से हुआ आयोजन का समापन
माहेश्वरी भवन से निकली इस शोभायात्रा के दोबारा माहेश्वरी भवन पहुंचने के उपरांत माहेश्वरी भवन में भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी माहेश्वरी समाज बंधुओं ने स्वयंस्फूर्त रूप से सहभााग लिया और इस रक्तदान शिबिर के जरिये 100 से अधिक यूनिट रक्त संकलित किया गया.

* सुबह 10 बजे हुआ भगवान श्री महेश का अभिषेक
महेश नवमी पर्व के उपलक्ष्य में गत रोज सुबह 10 बजे धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्री महेश भगवान का अभिषेक इस वर्ष के यजमान तथा माहेश्वरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष केसरीमल झंवर ने सहपरिवार उपस्थित रहकर किया. इस समय पं. भगीरथ महाराज, पं. संजय पाण्डेय तथा पं. महर्षि पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बडे विधिविधान के साथ भगवान श्री महेश का अभिषेक करवाया गया. अभिषेक पूर्ण होने पर भगवान श्री उमा-महेश की महाआरती करते हुए उपस्थित समाज बंधुओं में प्रसाद वितरित किया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button