अमरावती

महेश नवमी कार्यक्रम को जिले में सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान

मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन का आयोजन

* समिति के पदाधिकारियों का सम्मान
मोर्शी/दि.21– सामाजिक दायित्व की भावना से उत्तम कार्य करने पर मोर्शी में महेश उत्सव समिति को अमरावती जिले में सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि पर समिति के पदाधिकारियों का अमरावती में सम्मान किया गया. 23 से 29 मई दौरान मोर्शी तहसील महेश्वरी संगठन, महिला संगठन व नवयुवक संगठन द्वारा शहर में विविध कार्यक्रम चलाए जाते है. इसी श्रृंखला में जपाली हनुमान मंदिर में श्री भगवान उमा महेश का अभिषेक व आरती कर इस उत्सव की शुरुआत की गई थी. इस उत्सव में गौरक्षण संस्था में पौधारोपण, ग्रामीण अस्पताल में फल वितरण, मोर्शी शहर में बालाजी मंदिर से जपाली मंदिर तक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई थी.
इस शोभायात्रा में माहेश्वरी समाज के सभी समाजबंधु व बहनें सहभागी हुई थी. युवाओं के लिए संस्कार शिविर भी आयोजित किया गया था. इसके साथही बीपी, शुगर, थायरॉईड जैसी विविध बीमारियों के जांच शिविर में लिए गए थे. सुबह के सत्र में योगा, मेडिटेशन आदि कार्यक्रमों के साथही क्रिकेट, कैरम, बैडमिंटन यह स्पर्धा भी ली गई. कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया था. महेश वंदना, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम लेकर सामाजिक कार्य में एक आदर्श निर्माण किया था. इन सभी कार्यों को देखते हुए अमरावती में हाल ही में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन को सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष राजू राठी ने पदाधिकारियों सहित स्वीकारा. उत्सव को सफल बनाने के लिए मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन के तहसील अध्यक्ष राजू राठी व उपाध्यक्ष उमेश मंत्री के मार्गदर्शन में सचिव सागर राठी, सह सचिव अमित बंग, कोषाध्यक्ष गोविंद राठी, संगठन मंत्री नंदकिशोर मंत्री, प्रचार मंत्री मधुसूदन बियानी, कार्यसमिति के महेश मूंदड़ा,आनंद टावरी, श्यामसुंदर राठी,मंगेश साबू तथा माहेश्वरी महिला मंडल व नवयुवक माहेश्वरी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button