-
माहेश्वरी सेवा मंच व माहेश्वरी मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.19 – स्थानीय माहेश्वरी सेवा मंच व माहेश्वरी मंडल व्दारा महेश नवमी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को किया गया. आज से तीन दिनों तक भगवान महेश की पूजा व आराधना के साथ विविध कार्यक्रमों का ऑनलाइन आयोजन किया गया है. उद्घाटन अवसर पर माहेश्वरी सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, अध्यक्ष सुनील मंत्री, सचिव प्रमोद राठी, सीताराम राठी, संगीता राठी, शिल्पी मंत्री, माहेश्वरी महिला मंडल प्रमुख अतिथि पुष्पलता परतानी, पूर्व अध्यक्षा प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, सचिव विद्या भैय्या, कोषाध्यक्ष शीतल बुब, सुनीता राठी उपस्थित थे.
पूर्व अध्यक्षा प्रभा झंवर व अध्यक्षा वर्षा मालू ने सभी को महेश नवमी की ऑनलाइन बधाई दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व्दारा भी दोनो मंडलों को बधाई दी गई. दिप प्रज्जवलन व महेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ. कार्यक्रम का संचालन संगीता राठी व अनिरुद्ध राठी ने किया तथा आभार विद्या भैय्या ने माना.
शिक्षा पर कोरोना का क्या प्रभाव हुआ इस विषय पर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें इंदौर, पुणे, अकोला, अमरावती से 20 से अधिक बच्चों ने सहभाग लिया. इस अवसर पर परीक्षक प्रीति महेंद्रा व नीत मुंधडा ने बच्चों को मार्गदर्शन किया. महिलाओं के जीवन पर कोरोना का प्रादुर्भाव इस विषय पर भी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा का मंच संचालन अर्चना लाहोटी व सुनीत राठी ने किया. स्पर्धा की निर्णायक प्रभा भैय्या (नागपुर) व लता राठी अर्जुनी थी. स्पर्धा में धामणगांव, जलगांव जामोद, अमरावती की 30 से अधिक महिलाओं ने सहभाग लिया. तकनीकी कार्य मोहीत सारडा व अनिरुद्ध राठी ने संभाला. इस स्पर्धा को सफल बनाने के लिए प्रा. ज्योती मंत्री तथा अनिता मंत्री व्दारा अथक प्रयास किए गए.