महेश नवमी उत्सव 2022 के अतिउत्कृष्ट संयोजन हेतु
संजय भूतड़ा का सत्कार

अमरावती-/दि.2 अमरावती जिले में सभी 10 तहसील व 2 प्रभाग के साथ ही माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा लिये गये महेशनवमी संयोजक संजय भूतड़ा ने सुंदर तरीके से संयोजन किया. 30 नवंबर को अमरावती जिला संगठन की सभा में मंच पर उपस्थित विदर्भ के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र राठी सचिव प्रो. रमण हेडा, जिला अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी, सचिव शंकरलाल भूतड़ा के हाथों अमरावती जिले के महेशनवमी उत्सव 2022 के अतिउत्कृष्ट संयोजन के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस सम्मान के लिये धामणगांव तहसील अध्यक्ष अशोक मूंदडा, सचिव राजेश गंगण, धामणगांव राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष मनीष मूंदड़ा, मोर्शी तहसील अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर राठी, सचिव मोहनलाल चांडक व विजयकुमार तापड़िया, चांदूर रेल्वे तहसील अध्यक्ष प्रमोद राठी, सचिव श्रीधर राठी, अंजनगांव तहसील के अध्यक्ष विनोद राठी, सचिव विनोद करवा व संदीप राठी, अचलपुर तहसील अध्यक्ष दीपक चांडक, सचिव मिलिंद झंवर, तिवसा तहसील अध्यक्ष राजेश पनपालिया व रोशन राठी, चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष राजेश चांडक, उत्तर प्रभाग अध्यक्ष सीताराम राठी, सचिव शांतिलाल कलंत्री, अमरावती माहेश्वरी नवयुवक मंडल माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी व सुरेश साबू, संजय राठी, माहेश्वरी सेवामंच परिवार के अध्यक्ष सुनील मंत्री व प्रमोद राठी, अमित मंत्री, रोशन सादानी, आशीष सोमानी आदि का सहयोग रहा.