अमरावती

घर-घर में सादगी के साथ मनाई जाएगी महेश नवमी

कोरोना नियमों का किया जाएगा पालन

अमरावती/दि.7 – आगामी 19 जून को माहेश्वरी समाज द्बारा महेश नवमी गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर-घर में सादगी के साथ मनाई जाएगी. ऐसा निर्णय माहेश्वरी सेवा समिति, माहेश्वरी युवक मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल एवं समाज के अन्य संगठनोेंं द्बारा लिया गया है.
कोरोना महामारी के चलते इस साल भी महेश नवमी घर पर रहकर ही मनाने का आहवान माहेश्वरी समाज संगठन द्बारा किया गया है. जिसमें संगठनों द्बारा जिला प्रशासन द्बारा दिए गए सभी नियमों का पालन करने का आहवान समाज से किया गया है.

सोशल मीडिया पर आयोजन

पिछले साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस साल भी महेश नवमी के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोन किया गया है. सोशल मीडिया पर ही प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.
– विजया राठी, अध्यक्षा माहेश्वरी महिला मंडल

घर पर ही मनाए महेश नवमी

महेश नवमी का त्यौहार साल में एक बार आता है. कोरोना के चलते भले ही यह त्यौहार धूमधाम से नहीं मना सकते किंतु घर के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ घर-घर में यह त्यौहार सादगी के साथ मनाए घर में रहकर ही भगवान महेश की पूजा अर्चना करें.
– आशीष राठी, सदस्य माहेश्वरी मंडल

घर पर ही आयोजन करें

महेश नवमी का त्यौहार समाज के लिए महत्वपूर्ण है. किंतु कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी यह त्यौहार घर रहकर ही मनाना होगा. सभी समाजबंधु घर पर रहकर ही महेश नवमी उत्सव मनाए.
– गायत्री सोमानी, कोषाध्यक्ष माहेश्वरी महिला मंडल

शासकीय नियमों का किया जाएगा पालन

महेश नवमी के उपलक्ष्य में घरों में रहकर ही महेश नवमी मनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते घर-घर में सादगी के साथ महेश नवमी मनायी जाएगी और शासकीय नियमों का भी कडाई के साथ पालन किया जाएगा. अभी हाल ही में राधा-कृष्ण मंदिर की स्थापना को 121 वर्ष पूर्ण हुए. इस उपलक्ष्य में भी पाट उत्सव मंदिर में ही सादगी के साथ मनाया गया. उसी तर्ज पर महेश नवमी भी सादगी के साथ मनायी जाएगी.
– संजय राठी, प्रचार प्रमुख माहेश्वरी पंचायत

Related Articles

Back to top button