अमरावती/दि.27– श्री महेश सेवा समिति के तत्वावधान में बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एड. आर.बी.अटल एवं प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित मनपा शहर अभियंता ईश्वरानंद पनपालिया ने राष्ट्रध्वज का विधिवत पूजन कर ध्वजारोहण किया. पं.कुंदन पांडे ने पूजा-अर्चना करवाई. कार्यक्रम का संचालन श्याम दम्माणी ने किया. इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण कासट, सचिव प्रवीण कुमार चांडक, सहसचिव डॉ. आर.बी.सिकची, वरिष्ठ पूर्वाध्यक्ष कमलकिशोर राठी, अनिल सिकची, सीए गणेश अटल, सीए अमित हरकुट, मनीष करवा, श्रीनारायण लढ्ढा, चेतन लोहिया, अक्ष्य मंत्री, सपना चांडक, सुनील मूंदडा, निर्मल काका, देवाभाई, नीरज सर, तुषार आदि उपस्थित थे.