
अमरावती/दि.7– स्थानीय महेश महिला समिती द्वारा आज तेजस्वी कपिल अमृतकर नामक एक जरूरतमंद छात्रा को नई चमचमाती साईकिल भेंट स्वरूप प्रदान की गई. इस अवसर छात्रा की मां हर्षा अमृतकर भी उपस्थित थी एवं मां-बेटी ने महेश महिला समिती की अध्यक्षता डॉ. आभा लाहोटी, सचिव स्नेहल झंवर, कार्यकारी अध्यक्षा स्मिता कासट व स्मिता सिकची तथा प्रोजेक्ट डाईरेक्टर रश्मि नावंदर के प्रति आभार ज्ञापित किया.