अमरावतीमुख्य समाचार

कल होगा माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग का रंगारंग समापन

लीग मैचों के बाद कल खेले जाएंगे सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले

* विजेता व उपविजेता टीमों पर होगी शानदान इनामों की बारिश
* गणमान्यों के हाथों होगा पुरस्कारों का वितरण
* खेल कट्टा में दो दिन से चल रही है शानदार लीग मैचेस
* माहेश्वरी पंचायत व माहेश्वरी युथ विंग का आयोजन
अमरावती/दि.18– स्थानीय बडनेरा रोड पर तापडिया सिटी सेंटर के सामने स्थित खेल कट्टा में माहेश्वरी पंचायत व माहेश्वरी युथ विंग व्दारा 16 से 19 मार्च तक आयोजित माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग का कल रविवार 19 मार्च की शाम समारोहपूर्वक रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन होगा. इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री तथा इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक सैंड एण्ड स्टोन बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के संचालक ऋषि अग्रवाल, माहेश्वरी पंचायत के राधेश्याम भूतडा, कल्याणी मंत्री, गोविंद गांधी, राम भट्टड व जयेश पनपालिया बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. जिनके हाथों सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले के बाद विजेता व उपविजेता सहित रनरअप रहनेवाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा.
बता दे कि 16 से 19 मार्च तक तापडिया सिटी सेंटर के सामने स्थित खेल कट्टा में आयोजित माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग 2023 के सीजन-1 में कुल 11 टीमें हिस्सा लेने रही है, जिनमें माहेश्वरी चैलेंजर्स (कप्तान – प्रणव राठी), माईंड स्क्वेअर अटैकर्स (कप्तान – यश मालपानी), अल्टीमेट वॉरियर्स (कप्तान – पराग गांधी), साची बुटीक – 11 (कप्तान – नितिन सारडा), लॉयन यंगस्टर्स (कप्तान – अखिल चांडक), सुपर-10 (कप्तान – श्रीप्रकाश सोनी), माहेश्वरी मार्वल्स (कप्तान – नवीन सोनी), आरआरआर चैलेंजर्स (कप्तान – रितेश चांडक), वीआर चैलेंजर्स (कप्तान – मधुर जाजू), एके ब्लास्टर्स (कप्तान – यश मंत्री) तथा एम्पायर स्टेस (कप्तान – प्रतिक मोहता) का समावेश है. जिनके बीच लीग मैचों का आयोजन किया गया है. जिसके तहत विगत दो दिनों से कई टीमों के बीच लीग मुकाबले हुए. वहीं आज 18 मार्च को शाम 5.45 बजे सुपर-10 व लॉयन यंगस्टर, 6.30 बजे माहेश्वर चैलेंजर्स व वीआर चैलेंजर्स, 7.15 बजे लेडिज टीम मैच, 8 बजे माहेश्वर मवर्ल्स व माईंट स्क्वेअर अटैकर्स, 8.45 बजे एके ब्लॉस्टर व वीआर चैलेंजर्स, रात 9.30 बजे माहेश्वरी चैलेंजर्स व अल्टीमेट वॉरियर, 10.15 बजे माईंट स्क्वेअर अटैकर्स व साची बुटीक के बीच लीग मैच खेली जाएगी. जिसके बाद कल रविवार 19 मार्च को क्वॉटर फाइनल, सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे, जिसके उपरांत पुरस्कारों का वितरण करते हुए इस चार दिवसीय आयोजन का समारोहपूर्वक समापन किया जाएगा.
सैंड एण्ड स्टोन बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के मुख्य प्रायोजकत्व में आयोजित हो रही इस स्पर्धा में पूजा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स द्बारा ट्रॉफी स्पॉन्सर, द ऑर्ट स्टूडियो द्बारा टीशर्ट स्पॉन्सर, राईजीरा वेज रेस्टारेंट द्बारा फूड स्पॉन्सर तथा पुश एन पुल द्बारा टॉस का बॉस की जिम्मेदारी निभाई जा रही है. इस आयोजन की सफलता हेतु अक्षय बजाज, पराग गांधी, शुभम मालाणी, प्रणव राठी, भगवान मालाणी, कौशल सोनी, योगेश सोनी द्बारा महत प्रयास किए जा रहे है.

कल हुई लीग मैचों के नतीजे
मैच-9 – लॉयन यंगस्टर वि. अल्टीमेट वॉरियर, विजेता – अल्टीमेट वारियर्स, प्लेयर ऑफ द मैच – अक्षय बजाज,
मैच-10 – साची बुटीक वि. एम्पायर स्टे, विजेता – सांची बुटिक, प्लेयर ऑफ द मैच – भगवान मालाणी
मैच-11 – वीआर चैलेंजर्स वि. माईंड स्क्वेअर अटैकर्स, विजेता – वीआर चैलेंजर्स, प्लेयर ऑफ द मैच – ब्रजेश राठी
मैच-12 – सुपर-10 वि. आरआरआर चैलेंजर्स, विजेता – सुपर-10, प्लेयर ऑफ द मैच – तपेश मुंधडा
मैच-13 – सांची बुटीक वि. एके ब्लॉस्टर्स, विजेता – एकके ब्लॉस्टर्स, प्लेयर ऑफ द मैच – यश मंत्री
मैच-14 – एम्पायर स्टे वि. माहेश्वरी मार्वल्स, विजेता – माहेश्वरी मार्वल्स, प्लेयर ऑफ द मैच – मनमोहन सोनी.
मैच-15 – आरआरआर चैलेंजर्स वि. माहेश्वरी चैलेंजर्स, विजेता – माहेश्वरी चैलेजर्स, प्लेयर ऑफ द मैच – जयेश चांडक
मैच-16 – एम्पायर स्टे वि. सुपर-10, विजेता – सुपर-10, प्लेयर ऑफ दे मैच – केशव सोनी.

Related Articles

Back to top button