अनेक प्रांतों से आये माहेश्वरी बंधु, राठी सभागार खचाखच
युवक-युवती परिचय सम्मेलन साइड स्नैप

* प्रत्येक की जिव्हा पर आयोजन, प्रबंधों की ‘बडाई’
अमरावती/दि.8 – श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति अंतर्गत अखिल भारतीय माहेश्वरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के कारण महेश भवन में देश के विभिन्न राज्यों से समाजबंधु-भगिनी जुटे हैं. समाचार लिखे जाने तक 280 युवक और 115 युवतियों ने अभिभावकों के साथ वहां उपस्थिति दर्ज की थी. उद्घाटन समारंभ में शंकरलाल राठी सभागार खचाखच भरा था. प्रांगण में बनाया गया सुंदर पंडाल भी मेहमानों से आच्छादित हो गया था. आयोजकों की दूरदर्शिता काम आयी. प्रत्येक व्यवस्था की अधिकांश ने प्रशंसा की. आयोजकों ने सभी के स्वागत के लिए गुलाब के फूल व सम्मेलन की सामग्री तैयार रखी थी.
* समिति सदस्य तत्पर और विनम्र
समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने दायित्व संभाल लिये थे. उसी प्रकार वे आने वाले अतिथियों को बराबर मार्गदर्शन कर रहे थे. उन्हें सम्मेलन की विशेषांक देने के साथ आवश्यक पहचान पत्र व अन्य सामग्री दे रहे थे. महेश भवन के बाहर के प्रांगण में मंच पर चल रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने एलईडी का प्रबंध किया गया था. यह सभागार भी अतिथियों से खचाखच भर गया था.
* महिला मंडल तत्पर
श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत महिला मंडल की सभी सदस्य, वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उन्हें दी गई मंत्रणा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी खूबी से निभा रही थी. जिसका बाहरगांव से आये अनेक मेहमानों ने विशेष रुप से जिक्र किया. वहां की गई निवास, भोजन, अल्पोहार, चाय व जलपान के प्रबंधों को अतिथियों ने खूब सराहा. सभी ने कहा कि, वर्षों बाद हुए आयोजन में कोई त्रुटि निकालना मुश्किल है. हर समाजबंधु एक-दूसरे को सहायता के लिए तत्पर दिखाई दिया.
* 115 युवतियों की प्रेझेंटी
आयोजकों ने सम्मेलन में युवती प्रतिभागियों की उपस्थिति हेतु काफी परिश्रम किया था. अपने प्रचार दौरों में समिति सदस्यों ने अभिभावकों से युवतियों की एंट्री के लिए विनती करने के साथ प्रत्यक्ष उपस्थिति पर बल दिया था. जिसके कारण आज महेश भवन में समाचार लिखे जाने तक 115 युवतियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. वे अपने अभिभावकों के साथ जीवनसाथी चुनने पधारी. अमरावती मंडल से बातचीत में इन प्रत्याशियों ने की गई व्यवस्था को बढिया बताया.