अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी समाज का भव्य गणगौर बिंदोरा 26 को

सतीधाम से प्रारंभ, राधाकृष्ण मंदिर तक आयेगा

अमरावती/ दि. 20– माहेश्वरी महिला मंडल ने आगामी 26 मार्च को दोपहर 4 बजे सामूहिक बिंदोरा का भव्य आयोजन किया है. जिसमें ईसर गणगौर की सुंदर झांकी रहेगी. गाजे बाजे के साथ बिंदोरा रॉयली प्लॉट के सतीधाम मंदिर से प्रारंभ होगा. नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर रंगारी गली पहुंचेगा.
माहेश्वरी भवन में गणगौर इसर का भव्य स्वागत होगा. माहेश्वरी महिला मंडल ने कहा है कि सभी महिलाओं को पारंपरिक परिधान और सोलह श्रृंगार कर आना है. समापन पर घूमर नृत्य होगा. उसके बाद सभी के लिए नाश्ता तथा थंडाई की व्यवस्था रहेगी.
आयोजन हेतु माधवी करवा, अपर्णा मुंदडा, रचना सुदा, सुषमा भुतडा, अनिता राठी, राधिका अटल, शोभा बांगड, साधना गट्टानी, सरिता गांधी, कल्पना पण पालिया, सरिता सोनी, तृप्ती बियाणी, कविता मोहता, कीर्ती चांडक, ययाती लढा, कविता राठी आदि प्रयासरत हैं.

Back to top button