अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी समाज का वनभोजन 15 अगस्त को

सुंदरकांड पाठ के साथ चांगापुर नरेश का अभिषेक

अमरावती/दि.30 श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति द्वारा आयोजित माहेश्वरी समाज का वनभोजन आगामी 15 अगस्त गुरुवार को श्री चांगापुर मंदिर, चांगापुर, अमरावती में लेना निश्चित हुआ है. गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोजन प्रसादी के पहले श्री चांगापुर नरेश के अभिषेक एवं सुंदरकांड का भी पठन रखा गया है. वनभोजन का समय 11 बजे से 2 बजे तक रखना निश्चित हुआ एवं अनुदान राशि के रूप में 150 रु लेना तय हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजक मंडल का गठन किया गया.
सर्वप्रथम निर्मल ल़ढ्ढा (प्रमुख), मनमोहन जाजू, मधुसूदन करवा, प्रेमकिशोर जखोटीया, शैलेश सोनी, एड. नंदकिशोर कलंत्री, कमल सोनी, विशाल राठी, उर्मिला कलंत्री, संगीता टवानी, विनीता डागा, शोभा ल़ढ्ढा का समावेश है. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, सचिव शांतिलाल कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, कोषाध्यक्ष राजेश हेड़ा भी प्रयासरत हैं. सभी समाज बंधु को वनभोजन का लाभ लेने का आवाहन श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति एवं संयोजक मंडल ने किया है.

Back to top button