26 व 27 को माहेश्वरी इनडोअर टूर्नामेंट
विदर्भस्तरीय आयोजन में होगी बैंडमिंटन, शतरंज व टेबल टेनिस स्पर्धाएं

* श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का माहेश्वरी समाजबंधुओं हेतु उपक्रम
* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में हो रहा आयोजन
अमरावती/दि.10 – श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत कार्यरत रहने वाले श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा माहेश्वरी समाजबंधुओं हेतु आगामी 26 व 27 अप्रैल को विदर्भस्तरीय माहेश्वरी इनडोअर टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बैंडमिंटन, कैरम, शतरंज व टेबल टेनिस के क्रीडा प्रकारों की स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी. यह आयोजन 26 व 27 अप्रैल को सांस्कृतिक भवन के पास स्थित जिला स्टेडियम के क्रीडा संकुल में होने जा रहा है. इस आयोजन में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.
इस संदर्भ में श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 26 व 27 अप्रैल को आयोजित होने जा रही माहेश्वरी इनडोअर टूनमिंट के तहत अलग-अलग आयु गुट हेतु महिला व पुरुष बैंडमिंटन, कैरम, शतरंज व टेबल टेनिस स्पर्धा आयोजित की जा रही है. जिसमें सिंगल्स नॉकआउट व डबल्स लीग मैचेस ली जाएगी. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिला व पुरुषों हेतु कैरम के डबल्स नॉकआउट मुकाबले भी लिए जाएंगे. इस स्पर्धा के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, बैंडमिंटन स्पर्धा के तहत 9 से 13 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 13 से 18 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 18 से 35 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिला हेतु सिंगल्स नॉकआउट, 35 वर्ष से अधिक आयु गुट में पुरुषों हेतु सिंगल्स नॉकआउट, 18 से 35 वर्ष आयु गुट में पुरुषों हेतु डबल्स लीग तथा 35 वर्ष से अधिक आयु गुट में पुरुषों हेतु डबल्स लीग, बैंडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिलाओं एवं पुरुषों हेतु डबल्स नॉकआउट कैरम स्पर्धा का भी आयोजन होगा. इसके साथ ही शतरंज स्पर्धा के तहत 9 वर्ष से कम आयु गुट 16 वर्ष से कम आयु गुट व 16 वर्ष से अधिक आयु गुट के तहत शतरंज स्पर्धा ली जाएगी. साथ ही टेबल टेनिस स्पर्धा के तहत 18 वर्ष से कम आयु गुट में नॉकआउट (महिला/पुरुष), 18 वर्ष से अधिक व 35 वर्ष से अधिक आयु गुट में नॉकआउट (महिला/पुरुष) स्पर्धा का आयोजन होगा.
सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को आयोजकों द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. इन सभी स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु माहेश्वरी समाजबंधुओं द्वारा आगामी 20 अप्रैल तक श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों व प्रकल्प संचालकों से संपर्क किया जा सकता है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड, सचिव मोहित सारडा, तथा प्रकल्प संचालक सीए पुर्वेश राठी, प्रकल्प चांडक, शुभम मंत्री, इंजि. पवन कलंत्री, रोशन सारडा, डॉ. रक्षा जाजू मालानी, सनत कालानी सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा महत प्रयास किए जा रहे है. साथ ही आयोजकों ने सभी माहेश्वरी समाजबंधुओं से इस स्पर्धा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन भी किया है.