अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेेश्वरी महिला मंडल ने राजस्थान की तर्ज पर मनाया गणगौर उत्सव

ईसरजी व माता गणगौर का भव्य बिंदोरा निकाला

* पारंपारिक राजस्थानी वेशभूषा व मनमोहक झांकियां रही आकर्षण
अमरावती/दि.8-माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा राजस्थान की तर्ज पर गणगौर उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया. गणगौर निमित्त शनिवार को रंगारी गली स्थित राधाकृष्ण मंदिर से भव्य गणगौर बिंदोरा निकाला गया. इस अवसर पर तैयार जीवंत झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष प्रभा झंवर की संकल्पना को साकार करते हुए अध्यक्ष सरिता मालानी, सचिव योगिता लड्ढा, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया समेत पूर्व अध्यक्ष, कार्यकर्ता सदस्य, ग्रुप लीडर इन सभी के अथक परिश्रम से रंग भरके धरती धोरा री गणगौर… राजस्थान की तर्ज पर यह उत्सव धूमधाम से मनाया गया.
शहर के धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर से ईसरजी व माता गणगौर का भव्य बिंदोरा निकाला गया. बैंजों की धुन पर थिरकते हुए पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं की उपस्थिति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर आकर्षक व मनमोहक झांकियां तैयार की गई. जिसमें राधा-कृष्ण, भोलेनाथ के साथ माता पार्वती व पुत्र गणेश, खाटू श्याम, कुलदेवी, रामदेव बाबा का समावेश रहा.

*विविध मार्ग से किया भ्रमण
यह बिंदोरा जवाहर गेट से होते हुए सरोज चौक, प्रभात चौक, श्याम चौक राजकमल चौक से राजापेठ मार्ग से होते हुए राजापेठ स्थित दीपार्चन हॉल में समाप्त हुआ. बिंदोरा के दरमियान उपस्थित महिलाओं का जगह-जगह ठंडाई, कुल्फी व पेयजल के साथ स्वागत किया गया. इस शोभायात्रा में उमा पनपालिया भगवान शंकर, वंदना सोनी माता पार्वती, पार्थ गांधी भगवान गणेश, ममता मुंधडा खाटूश्याम बाबा, राधिका कुलदेवी,लता मुंधडा रामदेव बाबा और रजनी राठी नेतल, स्नेहा भंसाली राधा तथा तृप्ति लडृढा भगवान कृष्ण की वेशभूषा में झांकी में शामिल हुई. मंडल की इन सखियों ने किरदारों को एक सजीव स्वरूप देने का प्रयास किया.

* पारंपरिक वेशभुषा मुख्य आकर्षण
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राजस्थानी वेशभूषा में पधारी सखियां रही. जो घुड़ले, जवारे गणगौर, ईसर लेकर पधारी थी. दीपार्चन के द्वार पर माता गणगौर और इंसर का गाजे-बाजे से स्वागत किया गया. नजर उतारकर घुघरी और गाठी का भोग लगाया गया. पश्चात ग्रुप लीडर अंकिता पनपालिया और अंकिता झंवर ने कठपुतली डांस प्रस्तुत किया. इसमें रचिता झंवर, डॉ. मोनिका झंवर, गौरी गांधी और विद्या राठी ने उनका साथ दिया. शंकर-पार्वती की मनमोहक छवि जो कि इसर-गणगौर का प्रतीक है, ग्रुप लीडर विद्या भैया ने नीता मुंधड़ा, जागृति मुंधड़ा, साक्षी मुंधड़ा, ललिता सोनी और अर्चना झंवर के साथ गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया.

* भक्तिगीत व भजनों की प्रस्तुति
कुलदेवी मैया को रिझाने ग्रुप लीडर प्रीति कलंत्री, दीपा लडढा, नैना लड्ढा, प्रीति सोनी, दीप्रिका मंत्री ने लाई माता चुनरी कर लो स्वीकार…’, हारे का सहारा खाटूश्याम हमारा…. बाबा सर पर घुमा दे मोर छड़ी पर…’ इस गीत पर सरिता मालानी, योगिता लड्डा, लता लड्ढा, प्रीति सोनी, दीपिका मंत्री ने नृत्य करके खाटू नरेश की आराधना की. सखियां ग्रुप की ग्रुप लीडर लता मुंदडा के ग्रुप ने अजमल लाला की सुंदर आरती पेश कर पूरा रुणिचा साकार किया. जिसमें नेतल बनी रजनी राठी, रामदेव बाबा बनी लतामुंघडा, शीतल बूब, प्रेरणा सादानी ने उनका साथ दिया. परिवर्तन ग्रुप की ग्रुप लीडर शीतल राठी ने वृन्दावन धाम के दर्शन करवाये. जिसमें राधा-कृष्ण की जोड़ी संग सभी ने रासलीला प्रस्तुत की. इस कार्यक्रम ने समां बांधा, इस नृत्य में रेनू चांडक, अंकिता पनपालिया, नेहा झंवर, राधा बनी स्नेहा भंसाली और कृष्णा बनी तृप्ति लड्ढा ने उनका साथ दिया. अंत में स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.

* महिलाओं की बडी संख्या में उपस्थिति
कार्यक्रम में कार्यक्रम में अनुराधा गांधी, सुनीता मालानी, अलका मालू, राधा मूंधड़ा, किरण मंत्री, अंकिता कासट, आरती लड्ढा, नंदा राठी, रीता लड्ढा, नेहा लड्ढा, प्रिया लड्ढा, ममता काकानी, अंकिता करवा, नीता झंवर, भावना चांडक, नीता मूंधड़ा, डॉ. निर्मल राठी, डॉ. पल्लवी राठी, पूनम झंवर, वर्षा लाहोटी, वैशाली जाजू, मंजू हेड़ा, अमृता लाहोटी, राधिका बागड़ी, ममता बागड़ी, शशि मालानी, वंदना चांडक, सुजाता चांडक, मीना चांडक, विष्णुकांता हेड़ा, कल्पना पनपालिया, रैना मंत्री, सीमा राठी,स्वाति धूत, नीतू कलंत्री, स्वाति झंवर, पायल राठी, तृप्ति बियानी,नीता मुंधड़ा, संध्या लड्ढा, सीमा सोमानी, प्रार्थना लड्ढाा, तृप्ति बियानी,सोनिया मुंधड़ा, जया बजाज,शीतल पनपालिया, नीता भूतड़ा, सविता तापड़िया, कविता लड्ढा, वर्षा चांडक, किरण झंवर, कंचन झंवर, राखी सोनी, विद्या पनपालिया, मीता राठी, आरती लड्ढा, अपर्णा मूंधड़ा, अनुश्री लड्ढा, तारा काकाणी, सोनल मंत्री, कीर्ति मुंधड़ा, वर्षा लाहोटी,लीला झंवर, अरुणा काकानी,धनश्री राठी, मंजू राठी, मंजू हेड़ा, सरोज पनपालिया, दुर्गा, जाजू, प्रेरणा सादानी, संगीता राठी, संगीता डागा, सविता तापडिया, श्रावी तिवारी, शैलजा चांडक, रचना सोमानी, गंगोत्री गंगन, प्रीति नावंदर, ललिता सोनी, चंदा भुतडा, निधि चांडक आदि उपस्थित रही.

Related Articles

Back to top button