अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी महिला मंडल ने उत्साह से मनाया गणगौर

रंगारंग नृत्य प्रस्तुति व ईसर गणगौर की सजीव झांकी बनी आकर्षण

* विविध मनोरंजन खेलों का सखियों ने लिया आनंद
अमरावती/दि.24-माहेश्वरी महिला मंडल ने परंपरा का पालन करते हुए शनिवार को उत्साह के साथ गणगौर पूजन किया. हिंदी भाषिक समाज में धुलिवंदन के साथ गणगौर उत्सव की शुरुआत होती है, जो पूरे 16 दिनों तक मनाया जाता है. शीतला सप्तमी को माता को ठंडा भोग लगाकर इसी दिन जवारे बोते हैं. रोज शाम को गीत गाते हुए गौरा का आशीर्वाद लेते हैं. इस परंपरा का निर्वहन करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों ने उत्साह से गणगौर मनाया. इस अवसर पर आकर्षक रुप से सजाई गई ईसर एवं गणगौर की झांकी को देख सभी मंत्रमुग्ध हो गये थे. ईसर व गणगौर के रुप में अंकिता झंवर व कल्याणी मंत्री ने उपस्थिति दर्ज कर इस झांकी को सजीव बनाया. स्थानीय राजापेठे चौक स्थित दीर्पाचन हॉल में मोहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा उत्साह के साथ गणगौर उत्सव मनाया गया.
इस कार्यक्रम को और भी रंगीन एवं मनोरंजनात्मक बनाने के लिए समाज की बेटियों ने सोलह श्रृंगार की थीम के साथ गणगौर नृत्य प्रस्तुति किया, साथ ही होली नृत्य भी किया. मेहंदी, चूनर, झुमके, कंगना, पायल, काजल आदि के साथ सज-संवर कर सखियां कार्यक्रम में सहभागी हुई थी. सुनीता सोनी, राधा डागा, रेखा मूंधडा, कीर्ति चांडक ने चुनर व मेहंदी नृत्य प्रस्तुत किया. रचना राठी, दीपिका मंत्री, माया जाजू, नेतल मूंधडा ने झुमका व कंगना डान्स, वर्षा राठी, मनीषा सारडा, दिव्या करवा, उषा कासट ने पायल व काजल श्रृंगार के साथ नृत्य किया. नृत्य कार्यक्रम पश्चात उपस्थित महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार पर आधारित हौजी का आयोजन किया गया, जिसमें सरिता सोनी ने एक से बढकर एक हौजी की टिप्स देकर महिलाओं में उत्साह भर दिया था.
इस अवसर पर विजेताओं के साथ सहभागी सभी को उपहार दिये गये. कोरियोग्राफर प्रणव ने सभी को सुंदर नृत्य सिखाए. स्वाति धूत, नीतू कलंत्री, राखी झंवर ने सभी सखियों का गुलाल लगाकर तथा प्रवेश द्वार पर आकर्षक गेम खिलवाते हुए स्वागत किया. इस समय सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था. कार्यक्रम का संचालन अर्चना लाहोटी ने किया.
कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष माधवी करवा, सचिव कविता मोहता, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सभी ने बधाइयां दी. इस अवसर पर निशा भूतडा, उषा भूतडा, ललिता लखोटिया, शशि लाहोटी, आशा गग्गड, पूजा तापडिया, श्रद्धा राठी, चंदा राठी, गायत्री सोमाणी, मंधु चांडक, श्वेता झंवर, संगीता टवाणी, लता मंत्री, राधा काकाणी, सुशीला चांडक, गायत्री डागा, किरण मूंधडा, ज्योति जाजू, सुनीता लड्ढा, शीतल सोमाणी, रीता लड्ढा, किरण मंत्री, संगीता मूंधडा, राधिका गांधी, मनोरमा बियाणी, कोमल सोनी, सीमा सोमाणी, हेमा मालानी, अनीता मंत्री, नेतल मूंधडा, नीलम भट्टड, गीता लाहोटी, अर्चना मूंधडा, अरुणा काकाणी, अर्चना मूंधडा, शोभा सारडा, कविता करवा, दुर्गा जाजू, सीमा चांडक, लक्ष्मी कलंत्री, मधुबाला लड्ढा, हेमा राठी, कंचन झंवर, कमला झंवर, ज्योति करवा, सोनल जाखोटिया, अमृता लाहोटी, शारदा लड्ढा, रत्ना बंग, राधिका बागडी, रोशना बाहेती, चंचल तापडिया, शोभा हेडा, रेखा हेडा, उर्मिला साबू, कीर्ति हेडा, प्रतिभा मूंधडा, सुनीता मंत्री, सपना राठी, कांता राठी, सरला जाजू, विद्या करवा, नीता भैया, रेनू केला, रचना सुदा, लीला झंवर, कीर्ति गट्टाणी, पूजा बजाज, शशि मूंधडा, उर्मिला कलंत्री, किरण गट्टाणी, संतोष गट्टाणी, प्रेमा करवा, सुचिता भुतडा, आशा लड्ढा, कविता लड्ढा, प्रवीणा मंत्री, शांता कलंत्री, कीर्ति जाजू, राखी सोनी, रेखा सोनी, वर्षा जाजू, संगीता राठी, पूजा राठी, शोभा बजाज, शोभा राठी समेत बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button