माहेश्वरी महिला मंडल ने अनोखे तरीके से मनाई कोजागिरी
विश्व अंध दिन निमित्त भव्य कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/दि.17-माहेश्वरी महिला मंडल (पंचायत अंतर्गत ) ने अनोखी कोजागिरी मनाई. विश्व अंध दिन 15 अक्टूबर निमित्त भव्य कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी भवन में किया गया. मानवता ही जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है, इस पंक्ति को सार्थक करते हुए पंजाबराव राघोबाजी पाटील एकात्मिक बहुउद्देशीय संस्था देवी नगर वडाली, जिसमें 25 महिलाओं को साडी, 25 लडकियों को ड्रेस, 25 बच्चों को डॉक्युमेंट फाईल, 50 अंध लोगों के लिए सफेद काठी वितरण और नाश्ते का आयोजन किया गया था. यहां संस्था 2005 से इन बच्चो के लिए कार्यरत है. जिसके अध्यक्ष पंजाबराव पाटिल, उपाध्यक्ष मंदा पुणके, सेक्रेटरी मुकेश जोगलेकर है. इस संस्था को पदाधिकारी बच्चों का ध्यान रखते हुए चलाते है. मानवता की सेवा में हाथ बढाने वाले कई जनहित कार्य करते है. इसी श्रृंखला में इतने अच्छे प्रकल्प की योजना समाज के सामने रखी गई. कई दानदाताओं ने इस प्रकल्प के लिए सहयोग दिया.
इस कार्यक्रम में मंच पर अध्यक्ष माधवी करवा, सचिव कविता मोहता, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी, प्रमुख अतिथी के रूप में मध्यांचल की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री उषा करवा, विदर्भ उपाध्यक्ष संध्या केला, पूर्व जिलाध्यक्ष रेणू केला, पूर्व जिलाध्यक्ष मालती सिकची, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी की उपस्थिती में यह कार्यक्रम लिया गया. इस कार्यक्रम में सीमा गट्टानी, उर्मिला साबू, नीलम साबू, मधुर तोष्णीवाल, डॉ. आभा लाहोटी, मनीषा हरकुट, रेखा हेडा, शोभा हेडा, कमला राठी, उषा राठी, ममता भुतडा, रत्ना बंग, क्षमा बागडी, अरुणा मुंदडा, शिवानी करवा ने सहयोग राशि प्रदान कर कार्यक्रम को सहयोग दिया. माहेश्वरी महिला मंडल इन दान दाताओं का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन रश्मि नावंदर ने किया. इस अवसर पर पंचायत के सदस्य सुरेश साबू, विजय चांडक, मधुसूदन करवा, दामोदर बजाज, विनोद जाजू, राधेश्याम भुतडा, और सुरेश साधू, विजय चांडक, नितिन सारडा सहित मंडल के सभी पदाधिकारी, और सदस्य, उर्मिला कलंत्री, सुनिता राठी, सुनिता लड्डा, कमला राठी, विजया राठी, शोभा हेडा, राणी करवा, संगीता टवानी, निशा जाजू, शोभा बजाज, शोभा राठी, मालती राठी, नलिनी बजाज, रत्ना बंग, पूजा तापडिया, कृष्णा राठी,