अन्य शहरअमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन

अध्यक्ष सारिका राठी, सचिव पद पर सुनीता मूंधड़ा का चयन

धामणगांव रेलवे/दि.8-धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक काम में सदा अग्रसर रहने वाले स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल की आगामी दो वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का चयन आमसहमति से किया गया. माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष पद पर सारिका राठी, सचिव सुनीता मूंधड़ा तथा कोषाध्यक्ष का जिम्मा चंचल मूंधड़ा को सौंपा गया.
माहेश्वरी भवन में आयोजित बैठक में धामनगांव तहसील माहेश्वरी महिला संघठन की अध्यक्ष उषा राठी, माहेश्वरी महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष प्रेमा राठी तथा सलाहकार जयश्री राठी की प्रमुख उपस्थिति में कार्यकारिणी का चयन किया गया. माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष पद पर सारिका राठी, उपाध्यक्ष सीमा मूंधड़ा, सपना मूंधड़ा, अर्चना गांधी, सचिव सुनीता मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष चंचल मूंधड़ा, सहकोषाध्यक्ष पूजा राठी, सहसचिव दीपा पनपालीया, किरण पनपालीया, मधु राठी, वंदना टावरी, संगठन मंत्री कविता राठी, श्वेता इंदाणी, किरण पनपालीया, पदमा राठी, रेखा मूंधड़ा, पूनम इंदाणी, प्रचार मंत्री रूपा पनपालीया, शीला राठी, जयश्री मूंधड़ा, राखी राठी, सपना भट्टड, बबीता टावरी, क्रीड़ामंत्री सोनल राठी, सविता टावरी, कृष्णा भूतडा, सोनल पनपालीया, कार्यकारिणी सदस्य सपना राठी, शीतल राठी, निर्मल भैय्या, आरती मूंधड़ा, छाया मूंधड़ा, आशा मूंधड़ा तथा सलाहकार के पद पर प्रेमा राठी, जयश्री राठी, संगिता राठी का चयन किया गया. नई कार्यकारिणी का सभी स्तर से अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button