अमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल का शानदार रहा उड़ान गेम शो

एक से बढ़कर एक दिलचस्प खेलों का आयोजन

अमरावती/दि.17 – माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से राजापेठ स्थित दीपार्चन लॉन में उड़ान गेम शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शो में सहभागी सखियों का ययाति लढ्ढा व कल्पना राठी ने तिलक लगाकर स्वागत किया. पश्चात तृप्ती लढ्ढा, दीप्ति करवा, मनीषा भुतड़ा, गंगोत्री गंगन व अंकिता लढ्ढा ने महेश वंदना व संगीता मंत्री, रचना राठी, दीपिका मंत्री एवं नेतल मुंंधडा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. उड़ान गेम शो का संचालन अकोला के अमित मणियार व आनंद डागा ने किया. उनका साथ अर्चना लाहोटी, प्रीति सोनी, अर्चना कोठारी, निकिता चांडक ने दिया.
एक मिनट गेम में सीमा हरकुट, दुर्गा मंत्री व अलका मालू विजयी रही. पश्चात सरनेम हौजी खेली गई, जिसमें विजेताओं को श्रीनाथ दाल मिल के अखिलेश व पीयूष भैया की ओर से कुल 21 पुरस्कार दिए गए. जिसमें पहले 5 राउंड में संध्या मुंधडा, प्रीति नावंदर, लता लढ्ढा, चंचल जाजू, जयश्री तापड़िया, शोभा तापड़िया, सुजाता गांधी, ममता काकानी,नेतल मुंधडा,दीप्ति करवा,नीता मुंधडा,निकिता चांडक, जागृति मुंंधडा,ज्योति राठी,दीपांशु तापड़िया ने पुरस्कार जीते. छठवें राउंड में पूजा दम्माणी ने माइक्रोवेव ओवन, मीता मुंधडा न वैक्यूम क्लीनर व शीतल धुत ने वाशिंग मशीन का पुरस्कार जीता.
खुल जा सिम सिम के विजेताओं को गंगा कॉट फाइबर के आनंद पनपालिया की ओर से पुरस्कार के रुप में वाशिंग मशीन तथा इंडक्शन, चांडक कृषि केंद्र के अमोल चांडक की ओर से माइक्रोवेव तथा डिनर सेट, राठी कैरिया फोरम की सुनीता राठी की ओर से वैक्यूम क्लीनर, गोविंद एजंसीज की ओर से सैंडविच मेकर व बाथरुम सेट, संदीप नावंदन की ओर से गैस सिगड़ी,डॉ. प्रसन्न राठी की ओर से मक्सर, मंगलम साड़ीज की स्नेहा मुंधड़ा की ओर से साड़ियां, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के अमित सोनी की ओर से सिल्वर फिश, नेतल क्रिएशन के कीर्ति गट्टानी की ओड़ से डिजाइनर घड़ी, डेजर्ट एंड मोअर की श्रेया नेमानी की ओर से गिफ्ट हैम्पर, रेनबो किड्जी की ममता काकानी द्वारा कॅश हैंपर दिए गए. इसके साथ ही राकेश मार्केटिंग की रेखा हेडा व रोशनी हेडा की ओरसे 50 सरप्राइज गिफ्ट लकी ड्रॉ द्वारा दिए गए. गेम शो में सहभागी होने वालों को राठी क्लासेस के विक्रम राठी की ओड़ से फोल्डर्स गेम खेलने हेतु टिकट, सईज की सई मालू ने उपलब्ध करवाई. पार्टी हंट की स्नेह पीयूष भैया की ओर से बलून व गेट डेकोरेशन किया गया. संचालन अर्चना लाहोटी व चंचल जाजू ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने मंडल की पूर्व अध्यक्ष प्रभा झंवर के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट डाइरेक्टर वर्षा मालू, विद्या भैया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनी राठी,सचिव जयश्री तापड़ियां सहित सपना पनपालिया,प्रीति डागा,अर्चना लाहोटी,शीतल बूब,सुनीता राठी, शिल्पा साबू,वर्षा राठी, सरिता पनपालिया,सोनाली राठी,वर्षा चांडक, सुरेखा राठी, सुनीता पनपालिया,साधना राठी,चंदा भुतड़ा,नीता राठी, लता मुंधडा व कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button