माहेश्वरी महिला मंडल ने की मां गौरा से अखंड सौभाग्य की कामना
माहेश्वरी भवन में सामूहिक उजवने
* सोलह शृंगार कर की शिव-गौरा की आराधना
अमरावती/दि.11-माहेश्वरी पंचायत के अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सामूहिक उजवने माहेश्वरी भवन में धूमधाम से संपन्न हुए. सभी बहनों ने सजधज कर सोलह शृंगार करके शिव-गौरा की आराधना की. सभी ने माता गौरा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त किया. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को और माता पार्वती ने संपूर्ण स्त्रियों को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था. नवरात्रि के तीसरे दिन यानि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला गणगौर का त्योहार स्त्रियों के लिए अखण्ड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व है.
इस अवसर अध्यक्ष संगीता टवाणी, सचिव निशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर किरण मुंदडा, उषा मंत्री, सुशिला चांडक, गायत्री डागा, सुनीता राठी, शोभा बजाज उपस्थित थी. उजवने में किरण मूंदडा, निशी मूंदडा, नेहा साबू, रजनी राठी, संगीता टवाणी, प्रीति मूंदडा, प्रिया मूूंदडा, सोनू राठी, डिंपल, लीला, चेतना राजपूत, शकुंतला डागा, शर्मा, स्नेहा वैष्णव, आचल रिचारिया, सम्मिलित हुई. इस समय संध्या केला, शशि मूंदडा, रेणू केला, सुनीता मंत्री, ललिता लखोटिया, नेहा केला, रजनी राठी, कविता अट्टल, मनिषा बाहेती, अंजलि जाजू, उमा बंग, सुनीता चांडक, अंजलि चांडक, पल्लवी ओझा, निशी मूंदडा, सपना साबू, डिम्पल राजपूत, चंदा साबू, प्रिया मूंदडा, सोनल मंत्री, अमृता लाहोटी, किरण लाहोटी, अर्चना बजाज, सोनल मंत्री, विजया राठी आदि उपस्थित थी.