अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण कल

आशा राठी, रचिता जाखोटिया, सपना पनपालिया होगी आरूढ

* शरद सोनी, राजू मूंधडा और सीए लढ्ढा मुख्य अतिथि
अमरावती/ दि. 12- माहेश्वरी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का पदग्रहण कल गुरूवार 13 फरवरी को दोपहर 3 बजे होटल महफिल में होने जा रहा हैै. आशा शेखर राठी अध्यक्ष, रचिता जाखोटिया सचिव और सपना पनपालिया कोषाध्यक्ष का पद समारोह पूर्वक ग्रहण करेगी. इस समय माहेश्वरी युवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा समाजसेवी राजू मूंधडा एवं टीसीसी मॉल की निदेशिका सीए अनुपमा लढ्ढा प्रमुख अतिथि होंगी.
नई कार्यकारिणी में विद्या भैया, सुजाता गांधी, जया चांडक, मीता राठी, वर्षा चांडक, नीता मूंधडा, अंकिता पनपालिया, जागृति मूंधडा, ममता मूूूंधडा, अंकिता झंवर, कविता गंगन, जयश्री लोहिया, शीतल राठी, रेखा हेडा शपथ लेंगे. मंडल की मार्गदर्शक प्रभा झंवर और पूर्व अध्यक्ष लता लढ्ढा, सरिता मालानी, योगिता लढ्ढा, प्रीति डागा, रजनी राठी, अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, शीतल बूब आदि ने सभी सखियों से 13 फरवरी को दोपहर 3 बजे होटल महफिल पहुंचने की विनती करते हुए बताया कि वेैलेंटाइन थीम रखी गई है. सभी से लाल साडियां अथवा परिधान में आने का उनुरोध किया गया है. हल्दी कमकुम भी होगा.
* सरिता मालानी का जोरदार कार्यकाल
उल्लेखनीय है निवर्तमान अध्याक्षा सरिता मालानी का कार्यकाल शानदार रहा. अनेकानेक आयोजन धूम से किए गये. महिला दिवस पर नारी सत्कार, सेल्फ मेकअप सेमीनार, गणगौर शोभायात्रा, उद्योग मेला, तीज, सरगम, 10 दिवसीय गणेशोत्सव और देवदर्शन टूर सफल व हिट रहे. सखियों ने सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया. सरिता मालानी को सचिव योगिता लढ्ढा और कार्यकारिणी सदस्यों ने साथ दिया. उनका सम्मान कल के समारोह में होगा.

Back to top button