अमरावती

सीए उत्तीर्ण दीपेश झंवर का माहेश्वरी महिला मंडल ने किया सत्कार

अमरावती/दि.12 – हाल ही घोषित सीए परीक्षा परिणाम में स्थानीय छात्र दीपेश नटरवरलाल झंवर ने शानदार सफलता हासिल कर परीक्षा उत्कृष्ट अंकों में उत्तीर्ण की. दीपेश की सफलता पर माहेश्वरी महिला मंडल पंचायत के अंतर्गत सत्कार किया. दीपेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया. इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष रानी करवा, सचिव पूजा तापड़िया, कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी, विद्या करवा, शीतल सोमानी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर दीपेश का सत्कार कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर दीपेश की मां भारती झंवर, चाची नीता झवंर, बुआ कविता भुतड़ा, सुशीलाबाई झंवर, लता झंवर आदि उपस्थित थे. दीपेश ने अपनी सफलता पूरे परिवार के सहयोग से प्राप्त होने की बात सत्कार दौरान कही.

Back to top button