अमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल ने विधिविधान से पूजन कर किया उद्यापन

दीपार्चन में ३३ उजवने, उत्साह से मनाया गणगौर उत्सव

अमरावती / दि.२४- माहेश्वरी समाज के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक गणगौर है. चैत्र मास की कृष्णपक्ष की प्रथमा यानि धूलण्ड़ी से गणगौर उत्सव शुरू होता है और चैत्र मास की शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को समाप्त होता है. शुक्रवार को दीपार्चन मंगल कार्यालय में माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों ने विधिविधान से पूजन कर गणगौर का उद्यापन किया. इस दिन सुहागिनें व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. कुंवारी कन्याओंं मनोवांछित वर पाने तथा सुहागनों ने अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए ईसरजी और पार्वती की १६ दिन पूजा की. दुर्वा और जवारे सजाती है. तथा बिंदौरा निकालकर गणगौर पूजती है. १६ दिन बाद गणगौर को बिदाई देते हुये गणगौर उद्यापन करती है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल ने आज दीपार्चन में उद्यापन किए. जिसमें ३३ उजवने का समावेश हुआ. विधिविधान से पूजन कर सभी सखियों ने भोजन का आनंद लिया. पुष्पलता परतानी और पूर्व अध्यक्ष प्रभा झंवर के मार्गदर्शन में अध्यक्ष लता लढ्ढा, सचिव सरिता मालानी, प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, वर्षा मालू, रजनी राठी, विद्या भैय्या, शीतल बुब, जयश्री तापडिया, जागृति मुंधडा, सुनीता मालाणी, निता मुंधडा, प्रेरणा सादाणी, ललिता लखोटिया, सुषमा राठी ने अथक प्रयास किए. आयोजन स्थल गीतों से गूंज उठा.
* इन सखियों ने किया उद्यापन
शीतल बाहेती, श्रृति मालाणी, रचना मंत्री, श्यामा राठी, राधा चांडक, अंकीता राठी, अभिलाषा मुंधडा, नुपुर बजाज, धनश्री कोठारी, आरती राठी, सोनल हेडा, कविता जाजू, पूजा पनपालीयाँ, छाया मुंधडा, सोनल हेडा, सायली हेडा, रेखा टावरी, दर्शना राठी, अनुश्री बाहेती, प्रीती नावंदर, रेखा राठी, कोमल मंत्री, सरिता बुब, सारिका चांडक, भारती झंवर, भक्ती पनपालिया, नीलम चांडक इन सखियों ने पूजन कर व्रत का उद्यापन किया.

Back to top button