अमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल ने आंवला नवमी पर किया पूजन

श्रीकृष्ण पेठ स्थित बगीचे में वनभोज का लिया आनंद

* विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.23– कार्तिक मास की आंवला नवमी का विशेष महत्व होता है. इस महत्व को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा श्रीकृष्ण पेठ स्थित बगीचे में सर्वप्रथम महिलाओं ने आंवले के पेड़ की पूजा-अर्चना की. आरती के साथ सभी को प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही उपस्थितों को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई.
माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से सावन माह से लेकर कार्तिक माह की पूर्णिमा तक चातुर्मास निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इन चार माह में विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ सत्संग भी लिया जाता है. इसीके तहत आंवला नवमी के अवसर पर पूजन व वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में अरुणा भट्टड ने सभी सखियों को कुमकुम तिलक लगाकर राखी बांधते हुए तथा मेहंदी कोन एवं बिंदी पैकेट देकर उनका स्वागत किया.

* विविध गेम व कार्यक्रम का आयोजन
आंवले के पेड की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण के पश्चात रॉक एण्ड रोल गेम खिलवाया गया. जिसमें कृष्णा भट्टड, सरोज चांडक ने जीत हासिल की. ग्रुप खेल में प्रवीणा बजाज, चंद्रकला राठी ने बाजी मारी. खेलकूद के बाद सभी सखियों ने भोजन व दिवाली नाश्ते का लुत्फ उठाया. मानो आंवला नवमी पर सभी ने छप्पनभोग का वन भोजन में आनंद लिया हो, ऐसी अनुभूति होने लगी थी.

* संगीत कुर्सी का लिया आनंद
इस समय सखियों ने कहा कि अब पिकनीक हो या कोई भी कार्यक्रम उसमें कैटरर्स का जमाना है. लेकिन इस कार्यक्रम में सभी सखियों ने अपने अपने घर से कुछ ना कुछ पकवान बनाकर लाये थे. जिसका स्वाद चखने का मौका मिला. साथ ही नये-नये व्यंजन बनाकर लाने से एक दुसरे से पेट के रास्ते मन जोडने में सभी ने योगदान दिया है. भोजन के पश्चात महिलाओं ने संगीत कुर्सी का आनंद लिया. जिसमें निशा भूतडा, शशि मुंधडा, अर्चना बजाज, संगीता टवाणी, सरोज चांडक, लता मंत्री के साथ उषा भूतडा ने जीत हासिल कर पुरस्कार प्राप्त किये.

* कार्यक्रम की सफलतार्थ इनका मिला सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोरमा बियाणी, शोभा बजाज, कृष्णा भट्टड, अर्चना बजाज ने अथक परिश्रम किये. इस कार्यक्रम में हौजी के पुरस्कार शोभा बजाज, संगीत कुर्सी के गायत्री सोमाणी, गेम के संगीता टवाणी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता टवाणी, कोषाध्यक्षा सरोज चांडक, संध्या केला, रेनू केला, शशि मुंधडा, गायत्री सोमाणी, रश्मि नावंदर, सुशील चांडक, गायत्री डागा, किरण चांडक, लता मंत्री, अरुणा भट्टड, किरण मुंधडा, वैशाली जाजू, अर्चना बजाज, शोभा बजाज, कृष्णा भट्टड, शांता दरक, मंजू राठी, चंद्रकला राठी, निशा भूतडा, उषा भुतडा, मनोरमा बियाणी, राजश्री जाजू, प्रवीणा बजाज के साथ बड़ी संख्या में
महिलाएं उपस्थित थीं.

Related Articles

Back to top button