अमरावतीविदर्भ

माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण समारोह में

 सुनिता राठी ने संभाली अध्यक्ष पद की जबाबदारी

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.४ – स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन के राधाकृष्ण मंदिर में कुछ ही महिलाओं की उपस्थिति में माहेश्वरी महिला मंडल का पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ. जिसमें नवनियुक्त अध्यक्षा सुनिता राठी ने अध्यक्ष पद की जबाबदारी संभाली. पूर्व अध्यक्षा विजया राठी ने अध्यक्ष की बागडोर सुनिता राठी को सौंपने की घोषणा की. सभी महिला सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्षा सुनिता राठी का पुच्छगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर सचिव संगीता टवानी, कोष प्रमुख गायत्री सोमानी, उपाध्यक्ष शोभा बजाज, रानी करवा, पूर्व अध्यक्षा रश्मी नावंदर, जिला अध्यक्षा मालती सिकची, उषा राठी, सुनिता करवा, संगीता मालानी ने भी नवनियुक्त अध्यक्षा सुनिता राठी का स्वागत कर उन्हें अपने कार्यकाल को लेकर बधाईयां दी. सुनिता राठी द्बारा अपनी नई कार्यकारिणी में सचिव माधवी करवा तथा कोषाध्यक्षा निलीमा बजाज को अपने पद की जबाबदारी सौंपी. साथ ही नये कार्यकारिणी का गठन व समाजोपयोगी कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया.

Back to top button