माहेश्वरी महिला मंडल का बिंदोरा 27 को
ईसर- गणगौर भी होंगे रथ में विराजमान

अमरावती/ दि. 17-माहेश्वरी महिला मंडल ने आगामी सोमवार 27 मार्च को भव्य बिंदोरा का आयोजन किया है. गणगौर की तैयारी चल रही है. सामूहिक बिंदोरे का आयोजन सोमवार 27 मार्च को दोपहर 4 बजे रखा गया है. जिसमें ईसर- गणगौर भी विशेष और सजाए गये रथ में विराजमान होंगे. पारंपरिक उत्सव और संस्कृति की सीख अगली पीढी तक पहुंचाने माहेश्वरी मंडल कार्यरत है.
सक्कर साथ से नगर भ्रमण
माहेश्वरी समाज के राधाकृष्ण मंदिर रंगारी गली से बिंदोरा प्रारंभ होगा. शोभायात्रा सक्करसाथ, जवाहर गेट, गांधी चौक, राजकमल होते हुए राजापेठ के दीपार्चन सभागार पहुंचेगी. जहां विधिपूर्वक बिंदोरे का समापन होगा. गणगौर के गीत गाये जायेंगे.
महिला मंडल जुटा तैयारियों में
गत शुक्रवार से गणगौर पूजन प्रारंभ हो गया है. ऐसे में सामूहिक बिंदोरे का आयोजन सफल करने महिला मंडल की मार्गदर्शक प्रभा झंवर, अध्यक्ष आशा शेखर राठी, सचिव रचिता जाखोटिया, सपना पनपालिया, सरिता मालानी, विद्या भैया और सभी सखियां जुटी हैं. उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान और श्रृंगार के साथ बिंदोरा में सहभागी होगी. बिंदोरा का जगह- जगह अल्पोहार व शीत पेय से स्वागत किया जायेगा. उसी प्रकार सरप्राइज गिफ्ट भी होंगे. बिंदोरे के समापन स्वादिष्ट भोजन से होगा.अधिकाधिक संख्या में सहभागी होने का आवाहन माहेश्वरी महिला मंडल ने किया है.