अमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल का कल नंदोत्सव

अमरावती- / दि. 19 माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा कल शनिवार 20 अगस्त की दोपहर 4 बजे माहेश्वरी भवन में नंदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ‘तिज गई, राखी गई, गई सावन की फुंहार, लाला तेरे स्वागत में खडा है सारा संसार…’ गीत गाते हुए हर प्रात से आने वाली एक-एक जोडी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को और भी आकर्षक बनाएगी.
स्थानीय माहेश्वरी भवन में आयोजित नंदोत्सव में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर उपस्थितों को ढेरों पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. साथ ही रास गरबा खेलने के आनंद लूटने का अवसर मिलेगा. सखियों को गोपी बनकर कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है. कार्यक्रम की समन्वयक के रुप में सरिता सोनी, संगीता खंडेलवाल की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल की अध्यक्ष रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी के साथ सभी सदस्याएं अथक परिश्रम कर रही है. इस कार्यक्रम में राजस्थानी वेशभूषा में शोभा बजाज, रानी करवा, पंजाबी वेशभूषा में अनुश्री कलंत्री, सुनीता सोनी, महाराष्ट्रीय वेशभूषा में नितू कलंत्री, साउथ इंडियन वेशभूषा में सोनाली राठी, अर्चना कोठारी, गुजराती वेशभूषा में पूजा तापडिया, कविता मेहता, अंश सोमानी, विवेक सोमानी, श्वेता सोमानी नंद परिवार बनकर पधारेंगे.

Back to top button