अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी महिला मंडल का सावन में संकल्प पूर्ण

‘ओम नम: शिवाय’ के सवा 5 लाख जाप

* विधिविधान से भोलेनाथ पर चढाई लाखोडी
अमरावती/दि.14– सावन माह में सृष्टि के संहारक भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करने से उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है, ऐसी मान्यता है. इसी मान्यता के साथ माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा इस वर्ष भोलेनाथ की विशेष कृपादृष्टि बनी रहे, इस उद्देश्य से ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करने का संकल्प लिया गया. इस संकल्प के तहत महिला मंडल ने अब तक प्रत्येक सावन सोमवार को जप करते हुए सवा पांच लाख जप पूर्ण किए है.
स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सोमवार को ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करते हुए कुछ महिलाओं ने मूंग की लाखोडी भोलेनाथ के स्वरुप शिवलिंग पर चढाई. पश्चात उनका रुद्राभिषेक किया गया. पहले सावन सोमवार से चार सोमवार तक सभी सखियों ने ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करते हुए माला जपी. सभी की माला मिलाकर सवा पांच लाख जप का मानस पूरा किया. सभी सखियों ने ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए भोलेनाथ की आरती की. इस समय संजय महाराज के मंत्रोच्चारण में रुद्राभिषेक की विधि पूरी की गई. सभी ने पूरी निष्ठा के साथ किए जप तप से मंदिर का वातावरण भक्ति के रंग में रंग गया था. कार्यक्रम के अंत में आरती के साथ सभी को प्रसादी का लाभ दिया गया. बता दे कि, भगवान के नामस्मरण में अटूट शक्ति होती है. वैसे भी सावन महीने में चारों तरफ हरियाली और हराभरा वातावरण रहता है. ऐसे में हमारा मन भी नामस्मरण से हराभरा हो जाता है, ऐसा कहा जाता है. इस आयोजन में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता टवाणी, उपाध्यक्ष माधवी करवा, किरण मुंधडा, कविता भट्टड, रजनी लाहोटी, गायत्री डागा, लता मंत्री, उषा मंत्री, कोमल राठी, रजनी लाहोटी, अरुणा भट्टड, अर्चना बजाज, किरण चांडक, लता सिकची, किरण मंत्री, सरोज सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष रेनू केला, रघुकुल रित सिद्धा समिति की निर्देशिका शशि मुंधडा के साथ बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button