अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी महिला मंडल की तीन दिवसीय आध्यात्मिक पिकनिक

ओंकारेश्वर सहित विविध धार्मिक स्थलों को दी भेंट

अमरावती/दि.27-माहेश्वरी महिला मंडल सभी सामाजिक गतिविधियों में अग्रेसर रहता है. समाज हित के साथ ही मंडल के सदस्यों के भी अध्यात्म और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय धार्मिक पिकनिक का अयोजन किया गया. इस दौरे की शुरुआत 21 दिसंबर को सुबह अमरावती तहसील के पास से सुबह प्रस्थान के साथ हुई. रास्ते में सेमाड़ोह में वहां की प्रसिद्ध और स्वादिष्ट रबड़ी और ढोकले का आनंद लेते हुए शाम को ओंकारेश्वर पहुचे. ओंकारश्वर में रात को ही भोलेनाथ के दर्शन कर विश्राम किया. 22 दिसंबर को सुबह पुनः भोले बाबा के दर्शन कर नर्मदाजी में बोटिंग का लाभ लिया और इसके बाद उज्जैन के लिये प्रस्थान किया.
उज्जैन पहुंच कर सबसे पहले शिप्रा नदी के दर्शन किये तथा संध्या के समय नदी में दीप प्रवाहित कर शिप्राजी के आरती का आनंद लिया. वहां से महाकाल के मंदिर पहुंच कर बहुत ही सुन्दर और मन भावन दर्शन किये. पश्चात् वहां बने भव्य और नयनरम्य कोरिडोर को देख कर सब के मन प्रफुल्लित हो गए. रात को ही महाकाल कोरिडोर से नजदीक स्थित हरसिद्धि माता के दर्शन कर रात को उज्जैन में ही विश्राम किया. आध्यात्मिक यात्रा में 23 दिसंबर को सुबह कालभैरव बाबा और गड़ कालिका माता के दर्शन कर, साथ ही महेश्वर भी जाकर दर्शन का लाभ लिया और इंदौर के लिये रवाना हुए. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणपती जी और अन्नपूर्णा माताजी का दर्शन कर सब का मन प्रसन्न हो गया. वहां से राजवाडा पहुंच कर बड़ी धूमधाम से सभी सखियों ने सबसे प्रिय काम यानी खरीदी का मजा लिया. शाम को इंदौर की आइसक्रीम मलाई दूध और मसाला पान का मजा लेते हुए अमरावती के लिये रवाना हुए. जाते और आते समय यात्रा में सखियों ने मस्ती के साथ भजन और अंताक्षरी व हाउजी खेली. मंडल की ओर से सभी को गिफ्ट्स व पूरे रास्ते भर नमकीन व मिठाई दिए गए. इस आध्यात्मिक व मनोरंजक पिकनिक में मंडल की सदस्य प्रभा झंवर, लता लड्ढा, विद्या भैय्या, सपना पनपालिया, सरिता मालाणी, सुनीता मालाणी, गीता मालाणी, जागृति मुंधडा, सुजाता गांधी, नीता मुंधडा, मीता राठी, वर्षा चांडक, अर्चना मालाणी, वर्षा लाहोटी, उमा पनपालिया, राधिका बागड़ी, जयश्री लोहिया, कविता मुंधडा, सोनल मंत्री, अमृता लाहोटी, राजू भाभी, कीर्ति गट्टानी, मनीषा मालाणी सहित 30 सखियों ने सहभाग लिया. इस पिकनिक को सफल बनाने के लिये माहेश्वरी महिला मण्डल की मार्गदर्शिका प्रभा भाभी झंवर, अध्यक्ष सरिता मालाणी, सचिव योगिता लड्ढा, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, पूर्व अध्यक्ष लता लड्ढा, विद्या भैया ने अथक प्रयास किये. साथ ही शिखर हॉलिडे वालों ने बहुत सुन्दर तरीके से इस पिकनिक टूर का नियोजन करने से सभी कों बहुत आनंद आया.

Back to top button