माहेश्वरी परिचय सम्मेलन समाज के लिए एक यादगार पल
समापन समारोह में अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने कहा

* सामाजिक गुरु डॉ. स्व. हरगोविन्द नावंदर की स्मृति में आयोजन
* माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति की शानदार पहल
अमरावती/दि.10-माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति की ओर से आयोजित अखिल भारतीय माहेश्वरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज को लोगों को एकत्रित करके समाज के युवक-युवतियों के मन-विचार को जानने का मौका मिला. इस सम्मेलन के माध्यम से यह भी जानकारी मिली कि समाज के लोगों के बीच परिचय सम्मेलन की आवश्यकता कितनी बढ गई है. दो दिवसीय यह आयोजन समाज के लोगों के लिए एक यादगार पल बना है, अगर ऐसा कहा जाए तो हमें कुछ गलत नहीं होगा. श्री माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया यह दो दिवसीय परिचय सम्मेलन समाज के हर युवक-युवतियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. यह बात परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष रामेश्वरी गग्गड ने कही. रविवार को स्थानीय महेश भवन में श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के समापन के मौके पर वे बोल रहे थे.
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जो चलेगा, वहीं गिरेगा, वहीं संभलेगा और फिर उठेगा. जिस तरह से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया, वैसे ही अमरावती में माहेश्वरी समाज का दो दिवसीय महाकुंभ लगा था. जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. यह आयोजन समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादायी रहा है. गग्गड ने कहा कि परिचय सम्मेलन में जिसे जो जिम्मेदारी दी गई थी. उसे उन लोगों ने बखूबी निभाया. रामेश्वर गग्गड ने अपने सारगर्भित भाषण में कहा कि यह आयोजन समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में सामाजिक एकता तो होती ही है, साथ ही इसके माध्यम से समाज की नई पीढी को भी बहुत सी जानकारी मिलती है. स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित महेश भवन में रविवार को माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति द्वारा सामाजिक गुरु डॉ. स्व. हरगोविन्द नावंदर की स्मृति में अखिल भारतीय माहेश्वरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के समापन अवसर पर वे बोल रहे थे.
परिचय सम्मेलन के संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन को सफलता इसलिए मिली कि, इसमें सभी लोगों ने अपनी-अपनी कि इसमें सभी लोगों ने अपनी-अपनी तरफ से सहयोग दिया है. उन्होंने जानकारी कि जिस तरह से भारत में पहली बार अमरावती में माहेश्वरी समाज का परिचय सम्मेलन हुआ था, उसकी याद इस सम्मेलन दिला दी. आजके दौर में लडके-लडकियों का विवाह एक जटिल समस्या हो गया है, जिसका समाधान इस तरह के आयोजन से बहुत ही सहजता से किया जा सकता है. कलंत्री ने परिचय सम्मेलन के समापन अवसर पर आयोजन में आए हुए युवक-युवतियों से अनुरोध किया कि वे इस सम्मेलन के माध्यम से अपने समाज के लोगों से जुडे और साथही वे यह भी सुनिक्षित करें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने लिए योग्य जीवन संगीनी का तलाश भी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सम्मेलन में आए युवक-युवती अपने जीवन साथी से क्या चाहते है इस बारे में भी खुलकर कहें. संयोजक ने कहा कि समाज के रीढ हमारे युवक-युवतियां है, इसलिए समाज के सभी युवक-युवतियां अपने समाज के प्रति पूर्ण रूप से समर्पण भाव रखें तभी समाज में स्थायी एकता हो पाएंगी.
* इनकी गणमान्यों की उपस्थिति
माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड की अध्यक्षता में हुए समापन समारोह के मौके शांतिलाल कलंत्री, सुरेश साबू, गोपाल राठी, राजेश हेडा, राजेंद्र सोनी, बंकटलाल राठी, ओमप्रकाश चांडक, निर्मल लड्ढा, कमल किशोर सोनी, एड. नंदलाल कलंत्री, नरेश झंवर, राजेंद्र राठी, उमेश चांडक, संजय राठी, अनिल राठी, राजेश चांडक, आकाश चांडक, दामोदर बजाज, राम प्रकाश गिल्डा, रोहित राठी, एड. रामपाल कलंत्री, डॉ. श्याम सुंदर सोनी, महेंद्र भूतडा, राधेश्याम बाहेती, डॉ. रामगोपाल तापडिया, विनोद राठी, आनंद मालपाणी, विशाल राठी, दीपक टावरी समेत माहेश्वरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, वर्षा मालू, सुरेश साबू आदि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा. उपस्थितों का आभार सुरेश साबू ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता दिखाई देने के साथ ही अपने समाज के बारे में जानकारी भी मिलती है.