अमरावती

महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज एकता दौड

माहेश्वरी समाज बंधुओं ने आयएमए हॉल से कोर्ट तक लगाया फर्राटा

अमरावती/दि.9- इस वर्ष महेश नवमी पर श्री माहेश्वरी पंचायत द्वारा आयोजीत तीन दिवसीय महोत्सव के तहत गत रोज आयएमए हॉल से कैम्प परिसर तक सामाजिक एकता दौड का आयोजन किया गया था. जिसमें माहेश्वरी समाज के महिलाओं व पुरूषों ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए अपनी सामाजिक एकता का परिचय दिया.
यह सामाजिक एकता दौड बुधवार की सुबह 5.30 बजे कैम्प परिसर स्थित आयएमए हॉल से शुरू हुई, जो कोर्ट परिसर से होते हुए कैम्प रोड स्थित एड. शंकरलाल राठी के निवासस्थान पर पहुंची. जहां पर राठी परिवार द्वारा सामाजिक एकता दौड में शामिल सभी माहेश्वरी समाज बंधुओं का बडे मान-सम्मान के साथ स्वागत-सत्कार किया गया और उन्हें अल्पाहार सहित शीतपेय का वितरण किया गया. जिसके सभी माहेश्वरी समाजबंधुओं ने एड. शंकरलाल राठी परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री ने उपस्थित समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए इस एकता दौड को सफल बनाने हेतु आभार ज्ञापित करने के साथ ही बुधवार की शाम महेश नवमी पर आयोजीत होनेवाली भव्य-दिव्य शोभायात्रा को भी सफल बनाने का आवाहन किया.
श्री माहेश्वरी पंचायत द्वारा आयोजीत इस एकता दौड में माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, पूर्व अध्यक्ष केसरीमल झंवर, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सचिव नितीन सारडा, महेश नवमी महोत्सव के संयोजक अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, घनश्याम नावंदर, पंचायत सदस्य विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, दामोदर बजाज, राधेश्याम भूतडा, प्रकाश पनपालिया, मधुसूदन करवा, अशोक जाजू, विनोद जाजू, ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रमोद चांडक, हेमंतकुमार झंवर, आनंद पनपालिया, प्रकाश पनपालिया, आनंद मंत्री, लक्ष्मीकांत झंवर, प्रा. प्रवीण नावंदर, दिनेश मणियार, डॉ. प्रसन्ना राठी, प्रफुल्ल गांधी, महेंद्र भूतडा, प्रकाश केला, सुभाष कासट, सुभाष राठी, राजेंद्र सोमाणी, ओमप्रकाश लढ्ढा, राजेंद्र राठी, संतोषकुमार बजाज, प्रमोदकुमार मालपानी, राधाकिसन जाजू, दिलीपकुमार चांडक, नंदलाल राठी, डॉ. विलास साबू, सुरेशकुमार राठी, जुगलकिशोर गट्टाणी, श्याम भैय्या, श्याम हेडा, विठ्ठल बागडी, दीपक लढ्ढा, डॉ. जगदीश लढ्ढा, भरत मालाणी, किशोर मोहता, सुनील मंत्री, गोपाल झंवर, संजय भूतडा, प्रमोद राठी, रोशन सादानी, श्री माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा सुनिता राठी, कोषाध्यक्ष नलिनी बजाज, सचिव माधवी करवा, उपाध्यक्ष शोभा बजाज, राणी करवा, संगीता टवानी, जिलाध्यक्ष रेणु केला, उर्मिला कलंत्री, शोभा राठी, सुनिता करवा, शारदा राठी, अनिता राठी, सरला बंग, संध्या केला, कृष्णा राठी, सोनल राठी, शशी मूंधडा, सरिता सोनी आदि सहित सभी माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित माहेश्वरी समाज बंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button