अमरावती

माहेश्वरी सेवा मंच ने निभायी कोरोना योद्धा की भूमिका

जरुरतमंदों को सहायता कर किया कर्तव्य का पालन

अमरावती/दि.16 – स्थानीय सामाजिक संगठन माहेश्वरी सेवा मंच व्दारा कोरोना की दूसरी लहर में भी सेवा कार्य कर अपना कर्तव्य निभाते हुए कोरोना के संदर्भ में जनजागृति व रक्तदान शिविर का आयोजन कर कोरोना योद्धा की भूमिका निभायी. लॉकडाउन में जरुरतमंदों को राशन का वितरण किया तथा हनुमान जयंती पर रविनगर हनुमान मंदिर से मास्क का वितरण शुरु किया और शहर के विविध क्षेत्रों में लगभग 1 हजार मास्क का वितरण किया.
मंच के सचिव प्रमोद राठी के विवाह की सालगिरह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 65 यूनिट रक्त का संकलन किया गया. लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए मध्यमवर्गीय अनेक परिवारों को 1200 रुपए की किराना सामग्री 600 रुपए में दी गई. इस तरह से माहेश्वरी सेवा मंच व्दारा सेवा कार्य कर कोरोना काल में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई इस सामाजिक कार्य में समाज के अनेक नागरिकों ने अपना योगदान दिया. इस कार्य में मंच के अध्यक्ष सुनील मंत्री, सचिव प्रमोद राठी, सदस्य अमीत मंत्री, रामप्रकार गिलडा, रोशन सादानी, संजय भूतडा, बिहारी बुब, आशीष सोमानी, डॉ. भूतडा ने भी योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button