माहेश्वरी समाज ने उद्योग के जरिए देश मेें अपना स्थान बनाया
केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने ई-संगोष्ठि में कहॉ
प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती- माहेश्वरी समाज के लोगों ने अपने उद्योग व्यवसाय के जरिए देश में अपना स्थान बनाया है, ऐसा प्रतिपादन केन्द्रिय भूतल परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित ई- संगोष्ठि द्वारा व्यक्त किया. ई-संगोष्ठि के माध्यम से देशभर के माहेश्वरी समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हम मॅनेजमेंट फायनेंस आदि पढ़ते है. लेकिन बिना उद्यमशीलता के इन चीजों से बहुत कुछ हासिल नहीं किया जा सकता. आपके समाज के पूर्वजों के पास तकनीकी एवं रिर्सोसेस कम थे. लेकिन उद्योग करने की क्षमता थी. जिसके कारण वे बहुत कुछ कर सके.
इस समय अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मुंधड़ा ने बताया कि सभापति श्याम सोनी के प्रयत्नों से इस महत्वपूर्ण ई-संगोष्ठि का आयोजन संभव हो सका है. प्रारंभ में सभापति ने माहेश्वरी समाज की उद्यमशीलता का जिक्र करते हुए केन्द्रीय मंत्री गडकरी को समय देने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन महासभा के महामंत्री संदीप काबरा ने किया. इस अवसर पर महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, सांसद सुभाष बिहाडिया, विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, माधव मारू, बंटी माहेश्वरी उपस्थित थे. संगोष्ठि का आभार युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने माना.