अमरावतीमहाराष्ट्र

8 व 9 मार्च को माहेश्वरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन

माहेश्वरी सेवा सहयोग समिति एवं महिला संगठन का आयोजन

* धामणगाव रेलवे व यवतमाल में हुई भ्रमण समिति की सभा
अमरावती /दि. 29– स्व. डॉ. हरगोविंदजी नावंदर की स्मृति में माहेश्वरी समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 व 9 मार्च को माहेश्वरी सेवा सहयोग समिति अमरावती एवं अन्य सामाजिक व महिला संगठन के सहयोग से स्थानीय महेश भवन में होने जा रहा है. सम्मेलन की तैयारियां अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, सचिव शांतीलाल कलंत्री, संयोजक जगदीश कलंत्री के मार्गदर्शन में शुरु हो चुकी है. सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए गठित भ्रमण समिति के संयोजक बंकटलाल राठी के निर्देशानुसार सदस्य घनश्याम नावंदर, संजय जाजू, माणकलाल सोमानी द्वारा सम्मेलन के नियोजन को लेकर धामणगांव रेल्वे एवं यवतमाल में सभाएं ली गई.
धामणगांव रेलवे में सभा का आयोजन लक्ष्मीनारायण चांडक तथा अन्य वरिष्ठ सदस्यों के प्रयासो से राजस्थानी हितकारक मंडल अध्यक्ष अशोक गट्टाणी की अध्यक्षता में बंकटलाल राठी के मार्गदर्शन में एवं अनिल पनपालिया तथा महिला पदाधिकारी उषा राठी, सारिका राठी व राजेश गंगन की उपस्थिति में किया गया. राठी ने सभा में सम्मेलन की भूमिका विषद की. घनश्याम नावंदर द्वारा रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई और इस कार्य को गति देने के लिए युवा नेतृत्व गिरीश भूतडा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई. समिति में अशोक भंडारी, मनीष मुंधडा, किशोर पनपालिया एवं दो महिला प्रतिनिधि का समावेश किया गया. जो नियोजनबद्ध तरीके से रजिस्ट्रेशन का कार्य करेंगे.
सभा में राजेश गंगन ने अपने पुत्र एवं पुत्री के फॉर्म भरकर दिए. वहीं अर्चना तापडिया ने भी एक फॉर्म भरकर दिया. जिसमें संजय जाजू ने आभार व्यक्त किया. सभा में किशोर पनपालिया, प्रसन्ना भंडारी, सुभाष मुंधडा, राधेश्याम इंदानी, गणेश चांडक, किशोर मुंधडा, विजयप्रकाश भैया, पारुल चांडक, मेघा पनपालिया, अर्चना पनपालिया, प्रेमचंद मुंधडा, रामेश्वर चांडक, गणेश पनपालिया, मदनलाल राठी, जगदीश टावरी, सुरेश लोहिया आदि उपस्थित थे. परिचय सम्मेलन को लेकर यवतमाल के माहेश्वरी भवन में सभा का आयोजन किया गया था. सभा में भवन समिति के पदाधिकारी, जिला, तहसील संगठन, महिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा में भ्रमण समिति संयोजक बंकटलाल राठी ने मार्गदर्शन किया.
सभा में घनश्याम नावंदर ने सम्मेलन की संपूर्ण जानकारी दी. वहीं संजय जाजू ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया. ज्यादा से ज्यादा प्रविष्ठियां भिजवाने का आश्वासन उपस्थितों को आयोजकों द्वारा दिया गया. इस अवसर पर डॉ. दिनेश चांडक, डॉ. बी.जी. हेडा, मोतीलाल लड्ढा, चंद्रकांत बागडी, प्रेमरतन राठी, कमलकिशोर बागडी, ब्रिजमोहन राठी, प्रकाश मुंधडा, रजनी कलंत्री, अरुणा चांडक, अरविंद पनपालिया, विजय लाहोटी, ओमप्रकाश राठी, विद्या मणियार, पंकज भूतडा, राजेश सिकची, विजय मानधने, संध्या गांधी, करण मानधने, रामकिसन धूत आदि मान्यवर उपस्थित थे, ऐसी जानकारी संयोजक बंकटलाल राठी ने दी.

Back to top button