-
सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग
धारणी प्रतिनिधि/दि. १७ – धुलघाट के पास एक गड्डे के कारण मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण इस सडक दुर्घटना में लिला भिलावेकर नामक महीला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाईक सवार विनोद कोरकुर गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की शाम घटी. यह दुर्घटना सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की गलती से हुई है. संबंधित अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाये. ऐसी लिखित शिकायत जिप के पूर्व सदस्य श्रीपाल पाल ने की है. शिकायत किये जाने से इस दुर्घटना के मामले मेें अलग ही रुप धारण कर लिया है. धारणी से १२ किलो मीटर दूरी पर धुलघाट रोड के पास सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के अमरावती-बुèहानपुर मार्ग पर सामने से आने वाली मोटर साइकिल को साइड देते समय मोटर साइकिल क्रमांक एमपी ६८ एमई ८४६० रास्ते पर पडे गड्डे के कारण फिसल गई. जिसके कारण मोटर साइकिल सवार विनोद व लिला भिलावेकर रास्ते पर जा गिरे. जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट लगी. इस हादसे में लिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि विनोद बूरी तरह से घायल हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लिला की लाश पोस्टमार्टम के लिये रवाना कर विनोद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.