अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीमती के. ला. महाविद्यालय में महिंद्रा प्राइड द्वारा 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

अमरावती/दि.5– श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन किया गया. 30 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रम में बी.ए. और बी.कॉम. अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया. प्रशिक्षक महिंद्रा प्राइड की मोनिका मुद्नाइक ने छात्राओं को मार्गदर्शन किया. महाविद्यालय की कैरियर गाइडेंस कमेटी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में छात्राओं को उद्योगोन्मुख कौशलों से सुसज्जित किया गया, ताकि वे वर्तमान उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार हो सकें
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान समूह चर्चा, मॉक इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन, लेखन कौशल, बिजनेस कम्युनिकेशन, रिज्यूम लेखन जैसे क्षेत्रों में मोनिका मुद्नाइक ने छात्राओं को प्रशिक्षित किया. 5 अगस्त को आयोजित समारोपीय समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.एल. भांगड़िया ने नई शिक्षा नीति में इस प्रकार के प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के महत्व को विषद करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. छात्राओं ने अपने 6 दिन के शिक्षा अनुभव की प्रतिक्रियाए दी. इस अवसर पर छात्रा वैष्णवी आखरे, कल्याणी डहाके, महेक पठाण, साक्षी जवंजाल, श्यामल तेलमोरे, समीक्षा कर्दिकर इन छात्राओ ने मंच से अपनी प्रतिक्रिया देकर इस प्रशिक्षण व्दारा उनके व्यक्तिमत्व विकास को किस प्रकार फायदा हुआ, अपने विचारों के माध्यम से साझा किया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए. कैरियर गाइडेंस कमेटी की संयोजक डॉ. सोनल चांडक के मार्गदर्शन में आयोजित इस ट्रेनिंग में कुल 47 छात्राओं ने सहभाग लिया. सभी ने छात्राओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई दी. इस आयोजन हेतू श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिती के अध्यक्ष श्री वसंतकुमार मालपाणी, उपाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर गट्टानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी तथा सभी सदस्यो ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को समय की जरुरत पर जोर देते हुए कैरियर गाईडेंस समिति का अभिनंदन किया. इस समय डॉ. जागृति व्यास और डॉ. संजय रेड्डी कार्यक्रम के प्रभारी थे. समिति के सभी सदस्य डॉ. ज्योति मंत्री, डॉ. ए.जी. प्रसाद, डॉ. आशीष मोहता, डॉ. रचना राठी, प्रो. आर.बी. वाघ , डॉ. प्रतीक खैरे व डॉ. सुधा मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button