अमरावती
माहिरा अडवानी बनी ब्रांड एम्बेसेडर

अमरावती/दि.7-नागपुर में सौंदर्य स्पर्धा के आयोजन में अग्रणी डिवाइन फेस ऑफ इंडिया की ओर से स्पर्धा का आयोजन टुली इंटरनेशनल होटल नागपुर में किया गया. इस स्पर्धा में अमरावती की माहिरा अडवानी को डिवाईन फेस ऑफ इंडिया की ब्रांड एम्बेसिडर और शो स्टॉपर्स बनाया गया. पिछले 4 साल से माहिरा अडवानी फैशन शो और डांस स्पर्धा में फर्स्ट विनर का खिताब अपने नाम कर चुकी है. आगामी कुछ दिनों में माहिरा टीवी चैनल के बडे बैनर के साथ दिखाई देंगी. इस स्पर्धा की आयोजक सोनाली वर्मा थी. तथा शो के एंकर के रूप में लकी तरार ने जिम्मेदारी संभाली. प्रमुख अतिथि के रूप में सिरियल की अभिनेत्री रिषिका सिंह उपस्थित थी.