ऐतिहासिक महिमापुर कुएं की माहिती पुस्तिका का शब्दांकन
प्रा. कल्याणी गावंडे का अभ्यासपूर्ण सेवा उपक्रम
दर्यापुर/दि.3- तहसील के महिमापुर गांव में पुरातन काल से अस्तित्व में आये व शासन द्वारा तीर्थस्थल का क दर्जा प्राप्त ऐतिहासिक कुएं को असंख्य पर्यटक वर्षभर भेंट देते हैं. इस गांव के इस कुएं निमित्त भेंट देने वाले व वास्तुशास्त्र तथा स्थापत्य यांत्रिकी व अभियांत्रिकी विद्यार्थियों को अभ्यासपूरक जानकारी मिलने के उद्देश्य से अंग्रेजी व मराठी भाषा में एक अद्यावत व परिपूर्ण जानकारी हेतु पुस्तिका इस स्थल पर उपलब्ध होनी चाहिए. इसके लिए श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के बाभूलगांव-अकोला के अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय के संगण विभाग की प्राध्यापिका कल्याणी गावंडे ने अंग्रेजी व मराठी भाषा में यह माहिती पुस्तिका तैयार करने की जिम्मेदारी स्वीकार की. प्रा, गावंडे के इस सेवाकार्य पूर्ति हेतु हाल ही में महिमापुर में भेंट देकर कुएं की जांच के पश्चात गांववासियों से संवाद साधकर जानकारी हासिल की. शीघ्र ही यह माहिती पुस्तिका तैयार कर प्रकाशित करने का आश्वासन प्रा. गावंडे ने इस समय दिया.
भेंट के दौरान व चर्चासत्र के लिए महिमापुर के साहेबराव पाटील वाटाणे, सरपंच किरण वाटाणे, सुहास वाटाणे, मंगेश राऊत, अजय काले, उमेश काले, भूषण काले, अक्षय सपकाल, आकाश थोरात, आकाश काले आदि ने सहयोग किया.