भातकुली/दि.15-भातकुुली तहसील के गणोरी के श्री संत महंमदखान महाराज की पालकी हर साल श्री क्षेत्र गणोरी से श्री क्षेत्र पंढरपुर प्रस्थान करती है. इस बार पालकी प्रस्थान का यह 18 वां साल है. 12 जून को शाम 6 बजे महाराज के मंदिर में श्री व पादुका का अभिषेक किया गया. इसके पश्चात अगले दिन यानी 13 जून की सुबह 7 बजे पालकी का पंढरपुर के लिए प्रस्थान हुआ.
यह पालकी अमरावती शहर में पहुंचने पर जिजाऊ प्रतिष्ठान की ओर से पालकी का भव्यदिव्य स्वागत किया गया. आदिवासी होस्टेल, अकोली रोड स्थित अमोल भारसाकले की दुकान के सामने पालकी का पटाखों की आतिषबाजी के साथ व सडक के दोनों ओर रंगोली निकालकर स्वागत किया गया. जिजाऊ प्रतिष्ठान के अमोल पाटील भारसाकले व गणोरी ग्रामपंचायत सदस्या प्रतिक्षा भारसाकले ने सहपरिवार पालकी का स्वागत व पूजन किया.श्री संत परमहंस महंमदखान महाराज बहुउद्देशीय सेवा संस्था ट्रस्ट गणोरी द्वारा आयोजित महाराज की दिंडी व पालकी रविवार 13 जुलाई को सुबह 10 बजे संत गाडगे महाराज मराठा धर्मशाला पंढरपूर पहुंचेंगी, ऐसा दिंडी चालक ह.भ.प.अनिल देशमुख ने बताया. पालकी का स्वागत करते समय परिसर के सैकडों भक्तगण, वारकरी, गणोरी व अमरावती के नागरिक उपस्थित थे.