* आबकारी विभाग की बडी कार्रवाई
अमरावती/ दि.1– सिंधवाडी इसी तरह अमरावती व वर्धा जिले की सीमा पर वर्धा नदी के कौंडण्यपुर परिसर में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर 1 लाख 80 हजार रुपए कीमत की देशी महुआ कच्ची शराब बरामद की. इसके साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पायी है.
देउरवाडा निवासी सुरेंद्र हरिचंद्र श्रीरामे व यहीं के राजेंद्र नामदेवराव वानखडे यह अवैध तरीके से महुए की कच्ची शराब तैयार करते समय गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के अधिक्षक ज्ञानेश्वरी अहेर के मार्गदर्शन में मोर्शी आबकारी विभाग के निरीक्षक पुरुषोत्तम बोढारे, सहायक निरीक्षक रवि राउतकर, जवान दिनकर तिडके, थोरात की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को कौंडण्यपुर परिसर में महुए की कच्ची शराब तैयार करते हुए गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में 174 लीटर महुए की कच्ची शराब, 7 हजार 480 लीटर महुआ रसायन, कच्ची शराब तैयार करने की सामग्री, ऐसे कुल 1 लाख 80 हजार रुपए का माल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है.