अमरावतीमहाराष्ट्र

पांडूरंग के जयघोष से गूंजायमान हुआ माहुली धांडे परिसर

दिंडी का जगह-जगह स्वागत व पूजन

दर्यापुर/दि.19-पृथ्वी के निसर्ग का विहंगम रूप सजीवों का पंढरपुर होकर ऑक्सीजन व जल विठ्ठल-रुक्मिणी है, इस आशय का कथन गाडगे बाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने पर्यावरण विठ्ठल दिंडी आयोजन दौरान गाडगेबाबा गोरक्षण संस्था माहूली ( धांडे ) में किया. गोरक्षण संस्था के विश्वस्त तथा तहसील के जैनपूर गांव के सरपंच प्रभाकर पाटील कोरपे व मधुरा कोरपे ने तुलसी व गो-पूजन के साथ विठ्ठल मूर्ति का पूजन कर पर्यावरण सेवा संदेश मार्गदर्शक पत्रक का सैकडों पुरूष एवं महिला वारकरियों की उपस्थित में वितरण किया.
विठ्ठल नाम के जयघोष से संपूर्ण गोरक्षण परिसर गूंज उठा. दिंडी मार्ग के नरदोडा गांव स्थित श्री संत गजानन महाराज मंदिर में गाडगेबाबा मंडल के सदस्य तथा दर्यापुर के नवजीवन हॉस्पीटल के संचालक डॉ. रवींद्र साबले व डॉ. माधुरी साबले ने मंदिर में पूजन किया तथा गांव के गजानन भक्तों को पर्यावरण सेवा संदेश पत्रक का वितरण किया. इस अवसर पर मंदिर विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष विजय (बंडूभाऊ ) पोटे ने दिंडी प्रमुख का पूजन किया तथा इस समय उपस्थित आदित्य रवींद्र साबले का यूपीएससी परीक्षा में देश में पाई सफलता पर सम्मान किया. साबले परिवार ने दी दानराशि से गोरक्षण के 110 पशुओं को एकादशी निमित्त अलप दिया गया. गोरक्षण संस्था के विश्वस्त पूनम प्रविण कोरपे व माया अनिल कोरपे ने गांव के वारकरी मंडल सहित दिंडी का स्वागत किया तथा गांव में संदेश पत्रक वितरित कर प्रविण अशोकराव कोरपे व संतोष आप्पा बोडखे के नेतृत्व में दिंडी की प्रदक्षिणा की. घर-घर दिंडी का परंपरागत पूजन किया गया. इस अवसर पर गोरक्षण संस्था के विश्वस्त परिवार तथा आदर्श ग्राम महिमापूर के सरपंच अमोल साहेबरावजी वाटाणे व पूर्व सरपंच शितल अमोल वाटाणे, चांदई के विठ्ठल मंदिर के विश्वस्त संपूर्ण काले परिवार तथा आप्तजन, आदि उपस्थित थे. उपस्थितों को प्रसाद का वितरण किया गया. वरुड ( खुर्द) के योगेश मानकर तथा पिंगला के प्रमोदराव राऊत का सत्कार गोरक्षण संस्था द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button