अमरावती

माहुली जहागीर ग्राप पर कांग्रेस प्रणीत नागोणे पैनल का कब्जा

सरपंच पद पर प्रिती बुंदिले

  • उपसरपंच पद पर अब्दुल अंसार का चयन

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.22 – माहुली जहागीर ग्राम पंचायत पर कांग्रेस प्रणीत नागोणे पैनल ने अपना वर्चस्व निर्माण कर सत्ता स्थापित की. सरपंच पद पर प्रिती मनोज बुंदिले तथा उपसरपंच पद पर अ.अंसार अ. जब्बार का सतत दूसरी बार र्निविरोध चयन किया गया. 15 सदस्यीय ग्राम पंचायत पर नागोणे पैनल के सात तथा अंसार गट के तीन सदस्यों ने जीत हासिल की.
पिछले कार्यकाल में भी नागोणे पैनल ने जीत हासिल की थी. जिसमें उनके द्बारा किए गए विकास कार्यो को देखकर ग्राम वासियों ने पुन: एक बार नागोणे पैनल के उम्मीदवारो पर विश्वास जताकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया. अनुसूचित जाति महिला प्रवर्ग के लिए सरपंच पद आरक्षित था जिसमें प्रिती मनोज बुंदिले का सरपंच पद पर व उपसरपंच पद पर अं. अंसार अ. जब्बार का र्निविरोध चयन किया गया. सरपंच उपसपंच को 15 सदस्यों में से 10 सदस्यों ने अपना समर्थन देकर विजयी बनाया.
सरपंच, उपसरपंच पद की घोषणा होते ही ग्रामवासियों ने सरंपच व उपसरपंच को फूलमालाओं से लाद दिया और उनका जबर्दस्त स्वागत किया. इस समय संजय नागोणे, वकिल अहमद, अरुण पारवे, तमीज खां पठान, मो. आरिफ टेलर, बंडु येवतकर, नूर मोहम्मद गुरुजी, पंजाबराव तांबेकर, मधुकर जावरे, प्रकाश पडोले, राजाभाऊ पडोले, गजानन मोने, मो. असलम राराणी, सुधाकर पाचघरे, हरिभाऊ घोडे, खवले गुरुजी, यादवराव लोमटे, शरद पाचघरे, सैय्यद मन्नु, बाबाराव लंगडे, बंडू सपकाल, मो.हारुण मुल्ला, इरफान मुल्ला, निलेश कालकर, सुधीर गुल्हाणे, रमेश बावणे, सौरभ शेगोकार, नरेंद्र खासबागे, मनोज पाचघरे, मो. राजिक शे. इस्माइल, राजेंद्र तांबेकर, शे. अहमद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button