अमरावती

माई बोके पंच तत्व में विलीन

अमरावती/दि.16– जिले की प्रभावी व्यक्तित्व और जिला परिषद की सदस्या माई उर्फ चंद्रप्रभा नरेंद्र बोके का श्री क्षेत्र वरखेड में खेत में अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र विक्रम बोके ने दी. आडकुजी महाराज संस्थान की प्रमुख विश्वस्त चंद्रप्रभा बोके का मंगलवार 14 नवंबर को निधन हो गया. बुधवार की दोपहर 2 बजे उन पर अंतिम संस्कार किया गया. माई बोके के अंतिम दर्शन के लिए जिला सहित महाराष्ट्र के गणमान्य उपस्थित थे. विधायक यशोमती ठाकुर की अध्यक्षता में शोकसभा ली गई. गुरूदेव सेवा मंडल गुरूकुंंज के महासचिव जनार्दन बोथे, संत लहानुजी महाराज संस्थान टाकरखेडा के अध्यक्ष अशोक पावडे, आडकुजी महाराज संस्थान के संचालक दिवाकर दलवी, राजेश वानखडे, राजाभाउ देशमख तलवेलकर, राजू बोके, हरिभाउ मोहोड, रविराज देशमुख सहित अनेक ने संवेदना व्यक्त की. बडी संख्या में लोग माई बोके की अंतिम यात्रा में सहभागी हुए.

Back to top button