अमरावतीमहाराष्ट्र

मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने दी राणा की माताजी को श्रध्दांजलि

अमरावती / दि. 1– मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने पूर्व सांसद नवनीत राणा की माताजी राजिंदर कौर को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की. इस समय अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेश नारनौली, कोषाध्यक्ष कैलाश कडेल, घनश्याम वर्मा, राजू कुल्थिया, महेश कुल्थिया, डॉ. राम देव वर्मा, बालकिशन वर्मा, बाबू कडेल, गोपाल वर्मा, महेश जालू, मधुर वर्मा आदि समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button