अमरावती

मायक्रो व नमस्ते फायनान्स ने की 60 लाभार्थियों से धोखाधडी

घरकुल मिलने से पहले ही वसूली गई किश्त और उसका ब्याज

* संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर गरीबों को न्याय देने की मांग
* भीम बिग्रेड नेे सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
अमरावती/ दि.15- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वतंत्र मायक्रो फायनान्स व नमस्ते फायनान्स नामक कंपनी ने 60 लाभार्थियों के साथ धोखाधडी की है. घरकुल का कब्जा मिलने के पहले पिछले 18 माह से किश्त और उसका ब्याज वसूल कर लाभार्थियों को फंसाया है. वे संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर गरीबों को न्याय दे, ऐसी मांग को लेकर भी बिग्रेड ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना घरकुल का लाभ देने के लिए महापालिका के अंतर्गत योजना शुरु की गई. जो लाभार्थियों के पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं है, जो ओबीसी में शामिल है, वे लोग घरकुल से वंचित न रहे, इस दृष्टि से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. इसी तरह तपोवन प्रभाग के कृष्णा नगर, म्हसला -22, प्रधानमंत्री आवास योजना के 96 लाभार्थियों को लाभ दिया गया. 50 से 55 लाभार्थियों ने स्वतंत्र मायक्रो फायनान्स व नमस्ते फायनान्स से फायनान्स कराया. अब तक महानगर पालिका ने इन लाभार्थियों को घरकुल का कब्जा नहीं दिया. फिर भी किश्त और ब्याज के रुपए पिछले 18 माह से लाभार्थियों के बैंक खाते से काटे जा रहे है. वे कंपनियां ईएमआई न लेते हुए केवल लाभार्थियों से सख्ती के साथ ब्याज वसूल रहे है. मगर जब एग्रीमेंट किया था उस समय बताया था कि, जब तक घरकुल का कब्जा नहीं मिलता तब तक किश्त नहीं लागू होगी, ब्याज तुम्हारे खाते से नहीं काटी जाएगी, मगर अब उन्होंने ऐसा न करते हुए गरीबों का शोषण शुरु किया है. गांधी चौक स्थित फायनान्स कंपनी के ऑफिस में गए, परंतु वे ऑफिस बंद कर भाग गए. फोन भी नहीं उठा रहे है. लाभार्थियों के साथ धोखाधडी की है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर न्याय दिया जाए, ऐसी मांग करते समय राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, नितीन काले, शरद वाकोडे, अंकुश आठवले, अविनाश जाधव, गौतम सवई, उमेश कांबले, रुपए तायडे, सुशिल चोरपगार, अजय तायडे, मनोज चक्र, प्रवीण वानखडे, कबीर सारवान, आदर्श शिंपी, रोशन गडलिंग, विजय खंडारे, संघपाल खंडारे, सतिश दुर्योधन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button