खंडेलवाल ज्वेलर्स डकैती में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लगा
मुर्तिजापुर में डकैती के इरादे से घूम रहा था आरोपी
* सीपी अमितेशकुमार ने लगाया था सभी आरोपियों पर मोका
अमरावती/दि.30– अमरावती शहर में बहुचर्चित खंडेलवाल ज्वेलर्स डकैती मामला जो 28 अगस्त 2010 में अंजाम दिया गया था. उस वक्त अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार थे. ये डकैती में शामिल सभी आरोपियो को अमरावती पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके अंदर मुख्य आरोपी शेख रफीक शेख नबी, इसकी पत्नी आरोपी नितिन भोसले व भोसले की पत्नी आरोपी जनार्दन वाघमारे ये सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके उपर मोका के तहत कार्रवाई की. 4 से 5 साल ये आरोपी जेल की सलाखों के पीछे रह चुके है.
कल शाम मुर्तुजापुर पुलिस द्बारा पेट्रोलिंग करते वक्त रात के अंधेरे में अज्ञात व्यक्ति घूमते हुए नजर आया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने ताबेे में लेकर पूछताछ की तो ये पुलिस को टालमटोल वाले जवाब देने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली. पुलिस को उसके बाद से पेचकस, टामी, राड, चाकू, मोबाइल व काला कपडा जब्त किया गया. पुलिस ने इसको धारा 122 के तहत अपने ताबे में लिया. बाद में पुलिस को पता चला कि ये आरोपी अमरावती खंडेलवाल ज्वेलर्स में डकैती मुख्य आरोपी रहा है. ये देख पुलिस हैरान हो गई. पुलिस ने तुरंत इस बाबत जानकारी वरिष्ठों को दी. मामले की जांच मुर्तजापुर पुलिस सरगर्मी से कर रही है.