मनपा का नामकरण अमरावती-बडनेरा महानगर पालिका करें
युवा स्वाभिमान पार्टी ने की निगमायुक्त से मांग
अमरावती/ दि.5- अमरावती महानगर पालिका का नामकरण करते हुए अमरावती-बडनेरा महानगर पालिका किया जाए, जैसी विभिन्न मांगों को लेकर आज युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
अमरावती-बडनेरा महानगर पालिका नामकरण करने के साथ ही बडनेरा मनपा जोन कार्यालय में वर्ष में कम से कम चार आमसभा ली जाए, वहीं कायम स्वरुप में उपायुक्त की नियुक्ति की जाए, बडनेरा मनपा जोन कार्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाए, बडनेरा नई बस्ती क्षेत्र के मटन मार्केट की जमीन पर प्रशस्त मार्केट का निर्माण किया जाए, बडनेरा शहर के झोपडपट्टी में पीआर कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना का तत्काल लाभ दें, यह मांगे आगामी आठ दिन में पूरी करने के लिए निर्णय नहीं लिया गया तो, युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा. ज्ञापन के माध्यम से ऐसी चेतावनी देते समय विलास वाडेकर, सिध्दार्थ बनसोड, आफताब खान, भुरु उर्फ राजेंद्र मारवे, अब्दुल रसीद खान, किशोर संगते, सिंधू मतलाने, मंगेश कलसाईत, मिलिंद महिवले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.