अमरावती/दि.2- स्थानीय होटल रामगिरी में शुक्रवार को वाल्मिकी समाज की बैठक पूर्व पार्षद रतन डेंडूले पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. समाज के जमादार, चौधरी, पटेल, मुन्सफ, छडीदार इन पदों के लिए जो नाम तय किए गए उस पर मंथन किया गया. बैठक में पूर्व पार्षद रतन डेंडूले पहलवान ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में इसी प्रकार एकजुटता रखनी चाहिए. एकजुटता में अपार शक्ति होती है. कही भी मतभेद ना दर्शाए, ऐसी सलाह भी दी.
पूर्व पार्षद रतन डेंडूले पहलवान की अध्यक्षता में हुए बैठक मंच पर दीपक चावरे उपस्थित थे. डेंडूले ने कहा कि आगामी 8 सितंबर को गोगा नवमी उत्सव मनाया जाएगा. उत्सव पर जो छडी (जुलूस) निकाली जाएगी, उसमें सभी समाजबंधु शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होकर समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करें.
बैठक में मोजन जाधव, शिवदास डेंडूले, राजेश डेंडूले, संतोष चावरे, अन्नु संकत, संजय वढाले, विजय गोहर, लक्ष्मण जेधे, अशोक छप्परवाल, संतोष काकडे, चिमन गोहर, सतीश संकत, विनोद खोडे, जय टाक, पवन चावरे, विशाल चावरे, अविनाश तंबोले, अमित निंदाणे, कालू ढेंणवाल, तिलक ढेंणवाल, गुरु ढेंणवाल, सागद मर्दाने, नरु चावरे, पूनम चावरे, मंगेश डीके, नागेश सारसर, संदी चावरे, दीपू ढेंणवाल समेत मसानगंज, औरंगपुरा, बेलपुरा, लक्ष्मी नगर आदि क्षेत्र के समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.
* 29 अक्तूबर को पगडी बांधने का कार्यक्रम
बैठक में दीपक चावरे ने बताया कि वाल्मिकी समाज के जमदार, चौधरी, पटेल, मन्सुफ, छडीदार के लिए जो नाम तय किए गए है उनका बावनी पंचायत अंतर्गत अमरावती सकल पंचो की सहमति से पगडी बांधने का कार्यक्रम 29 अक्तूबर को तय किया कया है.