अमरावती

सामाजिक एकता को आजीवन बनाए रखें

मुख्य जिला व सत्र न्यायाधीश देशपांडे का आह्वान

ईद मिलन समारोह में की शिरकत
अमरावती/दि. ४-जिला व सत्र न्यायालय परिसर में बुधवार की शाम ईद मिलन आयोजन समिति तथा जिला बार एसोसिएशन की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य जिला व सत्र न्यायाधीश एम.आर.देशपांडे ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि, जिला बार एसोिएशन द्वारा हर साल ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस उपक्रम के माध्यम से सामाजिक एकता का परिचय करवाया जाता है. यह परंपरा केवल ईद मिलन तक सीमित नहीं रहती, बल्कि १४ अप्रैल डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती, दीपावली मिलन में भी यह सामाजिक एकता नजर आती है. इस एकता को आजीवन बरकरार रखें. इस अवसर पर न्यायाधीश देशपांडे ने सभी को ईद मिलन की शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश-१ ए.एस.काजी, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश पोंदुकले, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड.शिरीष जाखड़, सचिव एड. महेंद्र तायडे, एड.परिक्षित गणोरकर, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड.शोएब खान आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे. इस अवसर पर एड.शोएब खान ने बताया कि, हम जितनी शिद्दत से हर समाज के त्योहार मनाते है, यह एक तरह से गंगा-जमुना की तहजीब को दर्शाता है. रमजान के महीने में जो ३० दिनों तक रोजा रखा जाता है. इसका एक अपना महत्व होता है. आज के दौर में इसे वैज्ञानिक द़ृष्टि से भी देखा जाता है.रोजा का अर्थ है, हर चीज से खुद को रोकना यानी बुरे काम करने से खुद को रोकने का प्रयास करना. हम यह सीख साल के ३६५ दिन अमल में लाने हिचकिचाते है. इसलिए रमजान माह में रोजे रखकर ३० दिनों तक हम इस पर अमल करते है. दिन में करीब १२ से १४ घंटे तक उपवास रखना शारीरिक द़ृष्टि से बेहतर माना गया है. इसके माध्यम से शरीर में बढ़ने वाली कई बीमारियां दूर होने में सहायता मिलती है. शरीर में बननेवाले बैक्टेरिया नष्ट होते है. इसलिए हर व्यक्ति उपवास रखने की कोशिश करता है. चाहे हिंदू हो या मुस्लिम या फिर किसी भी जाति और धर्म का व्यक्ति हो, वह अपने आचरण अनुसार उपवास रखकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने का प्रयास करते है. अमरावती जिला बार एसोसिएशन ने जो यह उपक्रम शुरु किया है, इस उपक्रम को उन्होंने शायराना अंदाज में आगे जारी रखते हुए एकता में भाईचारे की मिसाल बनाए रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन एड.अल्बीना खान ने किया. आभार एड.नासिर खान ने माना.
एक अविस्मरणीय अवसर
न्यायाधीश ए.एस.काजी ने कहा कि, मुझे कई बार ईद मिलन कार्यक्रम में सहभागी होने का मौका मिला. उस समय जो शीर-खुरमा खिलाया जाता था, उसकी यादें आज भी ताजा है. इसका आनंद ही और होता था. इस कार्यक्रम में सहभागी होकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. ईद मिलन कार्यक्रम को लोगों की जुबानी सुनते है, लेकिन आज प्रत्यक्ष इस कार्यक्रम में सहभागी होकर इसकी अनुभूति लेने का एक अविस्मरणीय अवसर प्राप्त सुख है. इसके लिए सभी का आभार न्या.काजी ने व्यक्त किया.
* इनकी रही उपस्थिति
ईद मिलन समारोह में एड.नासिर शाह, एड.शहजाद नय्यर, एड.परवेज खान, एड.अनिल कडू, एड.नितीन कोल्हटकर, एड.आर.एम.इंगोले, एड.कौस्तुभ लव्हाटे, एड.निसार अहमद,एड.वसीम शेख, एड.प्रशांत देशपांडे, एड.वासुदेव नवलानी, एड.चिराग नवलानी, एड.सुधीर तायडे, एड.गजानन तांबटकर, एड.शब्बीर हुसैन, एड.अथर शमीम, एड.परेवज मिर्जा, एड.सुमित शर्मा, एड. मुर्तजा अदा, एड.चेतन बुंदेले, एड.समीर पठान, एड.प्रवीण पाटील, एड.सुनील देशमुख, एड.अकील अहमद समेत अन्य उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button