अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षको के तबादलो की संगणकयी नीति कायम रखे, प्रलंबित समस्यओं को हल करें

प्रहार शिक्षक संगठना की मांग, ग्रामविकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि. 11– जिला परिषद अंतर्गत कार्यरत शिक्षको के अंतर जिला तबादले व जिला अंतर्गत तबादलो की संगणकीय नीति कायम रखे और शिक्षको की प्रलंबित समस्याएं हल करने की मांग प्रहार शिक्षण संगठना की ओर से प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे द्वारा की गई है. ठाकरे ने इस आशय का ज्ञापन शिक्षामंत्री दादाजी भुसे व ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षको के अंतर जिला व जिला अंतर्गत तबादलो की संगणकीय नीति को कायम रखा जाए. हर साल कालबद्ध समयसारिणी बदलने की प्रक्रिया चलाई जाए, अंतरजिला तबादलो का चरण सात तत्काल चलाया जाए, जिस प्रमाण से जिप से मनपा, नपा सेवावर्ग करने का प्रावधान है उसी तर्ज पर आंतर जिला तबादले किए जाए, हर तीन साल में तबादले किए जाए, 23 सितंबर 2024 का शासन निर्णय रद्द किया जाए, विद्यार्थी ाधारकार्ड संदर्भ में आ रही दिक्कतो को ध्यान में रखते हुए आधारकार्ड आधारित शिक्षख पद निर्धारण की नीति रद्द की जाए आदि मांग की गई है.

Back to top button