* हेलमेट पहनने की अपील
अमरावती/दि. 2– महाराष्ट्र पुलिस के रेजिंग डे उपलक्ष्य आयोजित सप्ताह अंतर्गत आज पहले दिन सीपी नवीनचंद्र रेड्डी एवं उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन में आज जोरदार सडक सुरक्षा रैली निकालकर पुलिस ने वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का आहवान किया. उनकी टू विलर रैली में हेलमेट धारण कर अधिकारी व जवान सहभागी हुए. उनके हाथों की तखतियों के संदेश में आमजनों को आकर्षित किया. शहर के प्रमुख मार्गो से यह सडक सुरक्षा रैली यातायात के नियमों के पालन का संदेश देते हुए गुजरी.
रैली में प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे, निरीक्षक संजय अढाउ, सहायक निरीक्षक भुयारकर, उपनिरीक्षक चौरे, काले, अमलदार ने विविध बैनर लेकर जनजागृति की. ऐसे ही रैली में जिला समादेशक की ओर से सागरसिंह कनकुरे, अजय शर्मा, शिरीष फसाटे, हफीज खान, चंद्रशेखर गुलवाडे, प्रकाश माहुलकर, अजय मोहोड व अन्य उपस्थित थे.
पुलिस रैली ने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, राँग साइड, ट्रिपलसीट, वाहन पर नंबर न डालना, सिग्नल तोडना, फोरव्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट न बांधना, टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करना आदि विषयों में जनजागृति का प्रयास किया.